- 26, 30 दिसम्बर, 2, 6 जनवरी को कोच्चुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत मोटूमारी स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है। प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरुप कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य स्थित मोटूमारी स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस को निम्न तिथियों में रद्द किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Central Employees News: 54,339 शिकायतों का अंबार, सरकार बोली-1,12,30,957 शिकायतें हल
-26 व 30 दिसम्बर 2024 एवं 02 व 06 जनवरी 2025 को कोच्चुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस तथा 28 दिसम्बर 2024 एवं 01, 04, व 08 जनवरी 2025 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।