Railway News: 6 ट्रेनें कैंसिल, 3 का बदला रूट

Railway News: 6 trains cancelled, 3 routes changed
रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी।
  • उतर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग व अन्य संरक्षा संबंधित कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। चक्रधरपुर एवं राँची रेल मंडल (Chakradharpur and Ranchi Railway Division) और उतर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन (Jammu Tawi Station of Northern Railway) में यार्ड रिमॉडलिंग (Yard Remodeling) एवं अन्य संरक्षा संबंधित कार्य के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके फलस्वरूप कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

जानिए रद्द होने वाली गाड़ियां

01. 8 जनवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02. 10 जनवरी, 2025 को ऊधमपुर से चलने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

03. 07 जनवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

04. 09 जनवरी, 2025 को ऊधमपुर से चलने वाली 12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

चक्रधरपुर एवं राँची रेल मंडल में कार्य से ये ट्रेनें कैंसिल

01. 04, 6 से 15 जनवरी, 2025 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02. 05, 7 से 16 जनवरी, 2025 तक टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

परिवर्तन मार्ग से चलाने वाली गाड़ियां

01. 08 जनवरी, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी।

02. 11 जनवरी, 2025 को मालदा डाऊन से चलने वाली 13425 मालदा डाऊन–सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी।

03. 07 जनवरी, 2025 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड