Railway News: बिलासपुर और रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, इंदौर-पुरी एक्सप्रेस का बदला समय

  • ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में होगा कार्य।

सूचनाजी न्यूज, रायुपर। ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के संबलपुर मंडल में संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला (SARLA) रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लोकिंग एवं नॉन इंटर लोकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में संबलपुर -झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला (SARLA) रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लोकिंग 7 जून से 9 जून 2024 तक एवं नॉन इंटर लोकिंग का कार्य 11 जून से 14 जून 2024 तक किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP ठेकेदारों ने कहा-मजदूरों को देने वाली SAIL AWA की राशि हमारे लिए बोझ है, पढ़िए क्यों…

जानिए रद्द रहने वाली गाड़ियों के नाम

(1) गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर दिनांक 7 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी।
(2) गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ -बिलासपुर पैसेंजर 8 से 15 जून 2024 तक रहेगी।
(3) गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 7 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी।
(4) गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 8 से 15 जून 2024 तक रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशनर्स की परेशानी का सिर्फ एक चुटकी में निकलेगा हल, जानें पूरी डिटेल

रीशेड्यूल की जाने वाली गाड़ियों के नाम

(1) गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस 11 जून 2024 को इंदौर से 1.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी यह गाड़ी 15.00 बजे के स्थान पर 16.00बजे रवाना की जाएगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

ये खबर भी पढ़ें : 2500 स्क्वायर फीट एरिया में बना अवैध मकान, BSP ने तोड़ा, मुहल्ले वालों ने टीए बिल्डिंग को घेरा, होगी FIR