Railway News: इन 3 ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म बर्थ, रेलवे लगा रहा अतिरिक्त कोच

  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अतिरिक्त कोच की सुविधा की जानकारी साझा की।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल यात्रियों के लिए खास खबर है। ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) मिलना मुश्किल हो रहा है। इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कन्फॅर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली  गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP: शाबाश पुरस्कार योजना में 63 कर्मचारियों को मिला गिफ्ट

इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा 22 मार्च,2024 को उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22, 23, 24 मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग पटना होली स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22, मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 08795 /08796 दुर्ग छपरा होली स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22 मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा