Rain In Chhattisgarh: मार्च में सावन का एहसास, बादल छाया, बिजली कड़की और जमकर बारिश, बत्ती गुल

  • माचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी जारी रही। हवा का झोंका इतना तेज था कि कई स्थानों पर पेड़ों की डाल तक गिरने की सूचना आ रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ का मौसम बदला हुआ है। रविवार तक बारिश की संभावना बनी हुई है। शनिवार सुबह से ही बादल छाया रहा। करीब 11 बजे अंधेरा हो गया। बिजली कड़ने लगी। तेज आवाज के साथ बिजली की कड़क ने लोगों को दहला दिया।

अचानक से तेज हवा चलने लगी। बारिश ने मौसम को अपने आगोश में ले लिया। मौसम बिगड़ते ही बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। भिलाई टाउनशिप के कई सेक्टरों में बिजली गुल हो गई है। समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी जारी रही। हवा का झोंका इतना तेज था कि कई स्थानों पर पेड़ों की डाल तक गिरने की सूचना आ रही है।

बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान और आसपास सिस्टम की वजह से राजस्थान के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। इसी तरह, एक द्रोणिका बांग्लादेश से आंध्रप्रदेश तक जा रही है। इस कारण छत्तीसगढ़ में नमी आ रही है। रविवार तक अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है। एक-दो जगह अंधड़ भी चल सकता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम से दक्षिण से आए बादल छाने लगे और गुरुवार को सुबह से रात तक कई जगह हल्की बारिश और बौछारें पड़ीं। बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज गरज-चमक के साथ ओले भी पड़े। राजधानी रायपुर में सुबह बूंदाबांदी और आउटर में बौछारें पड़ीं। बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में हल्की बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार समुद्र से नमी आने का सिलसिला जारी है।

बादल और बारिश के कारण सभी जगह दिन का तापमान कम हो गया। बारिश की वजह से भिलाई में ठंड महसूस की गई। दोपहर 12 बजे भी ठंडक का एहसास किया गया।