Suchnaji

प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए रमन सिंह ने मांगा वोट, भाजपा सरकार बनने पर मिलेगा पट्टा

प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए रमन सिंह ने मांगा वोट, भाजपा सरकार बनने पर मिलेगा पट्टा
  • छावनी में आयोजित जनसभा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाईनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह खुद प्रचार करने पहुंचे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  BSP बायोमेट्रिक पर खुलासा: भाजपा का आरोप-कांग्रेस सरकार रहते बनी थी सहमति

प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा-कांग्रेस राज में पिछले 5 सालों में टायलेट तक साफ नहीं हो सका और आज ये झूठा प्रचार कर भाजपा सरकार के कार्यों को अपना बता रहे हैं। इनके राज में भिलाई अपराध का गढ़ बन गया जहां अपराधी बात-बात पर चाकू चला देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग ग्रामीण और अहिवारा के  BJP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग का नोटिस

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया और छावनीवासियों से वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही फिर से विकास होगा और लोगों को पट्टा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई को वापस दिलाएंगे उसकी खोई पहचान, ये हमारी गारंटी: प्रेमप्रकाश

छावनी मंगल बाजार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि कमल का निशान, विकास की पहचान है और जितना ज्यादा कमल खिलेगा उतना वहां लक्ष्मी आयेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में कोई काम तो नहीं किया लेकिन भाजपा के कार्यों का श्रेय लेकर पर्चा बंटवाने में कमी नहीं छोड़ी।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग, राउरकेला, रांची,पटना, गया के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 15 को

ये लोग घूम-घूमकर लोगों से कह रहे हैं कि इनके कार्यकाल में भिलाई में पानी आया लेकिन आप लोगों ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया आपने बताया कि हम हैं पानी वाले बाबा। भाजपा कार्यकाल में तालाब बना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना, सामुदायिक भवन बना, सड़कें बनी, व्यवस्थाएं बनी लेकिन कांग्रेस राज में एक ईंट भी विकास की जुड़ नहीं पाई।

ये खबर भी पढ़ें : एससी-एसटी संसदीय समिति की बैठक में हो गया बड़ा काम, भिलाई का भी नाम

प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आप सभी इन बहरूपियों को पहचानिये इन लोगों ने पट्टा देने का वादा किया था लेकिन सट्टा और पट्टा सब जगह फैला दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भिलाई का नाम पूरे प्रदेश और देशभर में सम्मान से लिया जात था लेकिन आज इसकी पहचान अपराध के गढ़ के रूप में हो गई है। जहां महादेव के नाम पर सट्टा चलाया जा रहा है। भाजपा सरकार के15 सालों में पूरे प्रदेश में विकास हुआ, आईआईटी जैसा विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान भिलाई में खुला।

ये खबर भी पढ़ें : Lease Deed:  Bhilai टाउनशिप में ट्रांसफर और लीज की शेष राशि भुगतान केस की लीज डीड रजिस्ट्री शुरू

उन्होंने कहा कि मैं छावनी में आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं। आप लोग प्रेमप्रकाश पाण्डेय को जिताओ और भिलाई सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलाओ। भाजपा की सरकार बनते ही एक बार फिर विकास होगा फिर से आगे बढ़ेगा हमारा छत्तीसगढ़।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: Bokaro Steel Plant के कर्मियों के लिए अब ऑनलाइन टूर मैनेजमेंट सिस्टम

आज भी जनता को हम पर भरोसा

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमने 15 वर्षों तक प्रदेश में काम किया आज भी लोग हमें चाउर वाले बाबा, पाण्डेय जी को पानी वाले बाबा कहते हैं। लेकिन कांग्रेस राज के 5 सालों में भूपेश बघेल दारू वाले कका के नाम से पहचाने जाने लगे। इन लोगों में कोरोनाकाल में दवाई भले न पहुंचाई हो लेकिन घर घर दारू जरूर पहुंचाई है। इन लोगों ने भिलाई के वातावरण, शांति और भाईचारे को नष्ट कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Financial Year 2023-24 Result: SAIL का वादा है 2 हजार करोड़ प्रॉफिट पर देंगे 600 करोड़ एरियर मद में…

मोदी जी गारंटी है तो पूरी होगी ही

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए घोषणा की है। उन्होंने विवाहित महिलाओं के लिए वार्षिक 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।

वहीं, किसान भाइयों को दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को देने का वादा किया है ये सब पूरा होगा ये मोदी जी की गारंटी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी ने कहा-75 पार कहने वाले CM भूपेश बघेल ने पार कर दिए 508 करोड़

बेल पर निकले लोग कांग्रेस कार्यकर्ता बने

प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार में जो लोग सालों से जेल में थे आज कांग्रेस राज में बेल पर बाहर हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता बनकर लोगों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। भिलाई आज अपराध का गढ़ बन गया है जहां खुद सत्ताधारी दल के लोग थाने में फोन कर अपराधियों को छुड़ाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव बोले-पहले जनता विधायक के घर जाती थी, अब विधायक जनता के घर जाता है, इंटक नेताओं का मिला साथ

पहली बार भिलाईवासी इस समस्या से हुए त्रस्त

श्री पाण्डेय ने कहा कि मैं पूरे भिलाई में लोगों से मिल रहा हूं और हर जगह मुझे लोगों ने अपनी समस्या बताई। इतने सालों में पहली बार भिलाई में लोग नशा और अपराध से त्रस्त दिखाई दिये। लोगों के अंदर आज डर है कि उनके अपनों के साथ कब कहां क्या हो जाए।

ये खबर भी पढ़ें :  पांडेयजी के लिए रिंकिया के पापा ने किया रोड शो

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117