राशनकार्डधारियों को 30 जून तक ई केवाईसी कराना अनिवार्य

Ration card holders must get e-KYC done by June 30
  • मेरा ई-केवाईसी एप के माध्यम से भी हितग्राही कर सकते है ई-केवाईसी।

सूचनाजी न्यूज,दुर्ग। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिले में ’एक राष्ट्र एक राशनकार्ड (वन नेशन वन राशनकार्ड)’ योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के एससी-एसटी अधिकारियों की ग्रेडिंग मत कीजिए खराब, इधर-सीजीएम ने स्वीकारा यहां है कुछ खामियां

Vansh Bahadur

खाद्य नियंत्रक दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 4,98,248 राशनकार्ड प्रचलित है। इन राशनकार्डों में 17,38,263 सदस्य पंजीकृत है। इन सदस्यों में 14,98,734, सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा IED ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल-सीएम ने ये कहा

2,39,529 लाख सदस्यों का ई-केवाईसी शेष है। भारत सरकार द्वारा 05 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवाईसी में छूट दी गई है। सभी उचित मूल्य की दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार

इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवाईसी एप के माध्यम से भी ई-केवाईसी की जा सकती है। मेरा ई-केवाईसी एप के माध्यम से ई-केवाईसी करने हेतु एंड्रॉयड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नम्बर डालकर, आधार ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवाईसी कर सकते है। राशनकार्डों में पंजीकृत सभी हितग्राहियों से अपील की गई है, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करायी है, वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु 30 जून 2025 तक अपना ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट