- बाइक सवार ठेका मजदूर की गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल के भिलाई स्टील प्लांट प्लांट में सड़क हादसा हो गया। एक नियमित कर्मचारी और एक ठेका मजदूर के वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि नियमित कर्मचारी को गहरी चोट लगी है।
आशंका जताई जा रही है कि हड्डी को ज्यादा नुकसान हुआ होगा, क्योंकि कर्मचारी पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा। हद से ज्यादा तकलीफ थी। राहगीरों ने तत्काल मदद पहुंचाई। वहां से गुजर रही एक कार को रोका। उसमें जख्मी कर्मचारी को बैठाकर मेन मेडिकल पोस्ट ले गए, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी एक कर्मचारी ने सूचनाजी.कॉम को बातया कि प्लेट मिल और एसएमएस-2 के बीच में हादसा हुआ है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे प्लेट मिल स्टोर में कार्यरत दीनानाथ इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला से कहीं जा रहे थे।
पान ठेला से पहले ही वह टर्न कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। बाइक को कोक ओवन का ठेका कर्मी चला रहा था। कुछ लोगों ने ठेका कर्मी को घेर लिया। लेकिन, मजदूर की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त देखकर लोगों ने उसे छोड़ दिया। जख्मी दीनानाथ को तत्काल उपचार के लिए ले गए।