बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी

Roko-Toko campaign in Bokaro Steel Plant, employees and officers were stopped
बेहतर सुरक्षा कार्यान्वयन के लिए उल्लंघनकर्ताओं को भविष्य में इस तरह के किसी भी प्रकार के उल्लंघन से बचने के लिए सलाह दी गई।
  • बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस क्षेत्र में ‘जीरो टॉलरेंस सुरक्षा नियमों’ के कार्यान्वयन हेतु रोको-टोको कार्यक्रम का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस क्षेत्र में ‘जीरो टॉलरेंस सुरक्षा नियमों’ के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय, विभागीय सुरक्षा अधिकारी महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) धनंजय कुमार, और सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक रोको-टोको कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: गंगा-जमुनी तहज़ीब: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व कार्मिक अतहर अफज़ल ने दान की मंदिर को अपनी जमीन, मुहब्बत का पैगाम

बेहतर सुरक्षा कार्यान्वयन के लिए उल्लंघनकर्ताओं को भविष्य में इस तरह के किसी भी प्रकार के उल्लंघन से बचने के लिए सलाह दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: 43वें बैच के SOT परिवार संग जब मिल-बैठे और फिर….

रोको-टोको कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के महेंद्र प्रसाद, जीएम (बीएफ/इलेक्ट), मानस सरकार, जीएम (बीएफ/मैक), श्याम सुंदर, महाप्रबंधक(बीएफ/आप.), जयंत जोद्दार, जीएम (बीएफ/आप.), अनुपम रे, महाप्रबंधक (बीएफ/आप.), बिनय कुमार, महाप्रबंधक (बीएफ/इलेक्ट), अल्फेड टोप्पो, जीएम (बीएफ/मैक), पी. सौरभ, महाप्रबंधक (बीएफ/इलेक्ट), पी.के. सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी (एसईडी), डी कुमार, उप प्रबंधक (सुरक्षा) शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: Labor Day 2025: नौकरी 8 घंटे केवल श्रम कानून की किताबों में, हकीकत में मजदूर कोल्हू का बैल