- 1 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर राज्य का गठन किया गया था।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 1 अप्रैल को पूरे राज्य के साथ मिलकर ओडिशा दिवस मनाया। आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी के साथ-साथ इस्पात सयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने ओडिशा के महान सपूतों और देशभक्तों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा
इस अवसर को चिह्नित करने के लिए उन्होंने उत्कलमणि गोपबंधु दास, कलिंग वीर बीजू पटनायक, आजादी उद्यान में महान स्वतंत्रता सेनानियों, उत्कल गौरव मधुसूदन दास और शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर के उपलक्ष्य में आयोजित हर महत्वपूर्ण समारोह में राज्य गान ‘बंदे उत्कल जननी’ और अन्य ओडिया देशभक्ति गीत गूंजते रहे।
उल्लेखनीय है कि, ओडिशा दिवस न केवल राज्य भर में, बल्कि दुनिया के कई कोनों में भी जनक प्रणेता महापुरुषों को श्रद्धांजलि और ओडिशा के लोगों की आकांक्षाओं की प्राप्ति के रूप में मनाया जाता है। 1 अप्रैल 1936 को भाषा के आधार पर राज्य का गठन किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर