Rourkela Steel Plant ने बिजली उत्पादन में रचा कीर्तिमान, DIC बधाई देने और ED पहुंचे मिठाई खिलाने

  • सेल, राउरकेला स्टील प्लांट के सीपीपी-3 द्वारा एक दिवसीय बिजली उत्पादन में नया रिकॉर्ड स्‍थापित।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट-3 (सी.पी.पी.-3) ने स्थापना के बाद से औसत एकल-दिवसीय बिजली उत्पादन में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यूनिट ने 11 अगस्त को 52.41 मेगा वाट (मेगावाट) विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया, जो 16 नवंबर, 2022 को बनाए गए 51.02 मेगावाट के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अब ठहरेगी जौनपुर के केराकत स्टेशन पर, पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन चलेगी 29 सितंबर तक

उल्लेखनीय है कि कैप्टिव पावर प्लांट -3 स्टीम टर्बाइन जेनरेटर, टॉप रिकवरी टर्बाइन जेनरेटर और बैक प्रेशर टर्बाइन जेनरेटर में पावर ब्लोइंग स्टेशन शामिल हैं। निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्‍टील प्‍लांट एवं बोकारो स्‍टील प्‍लांट अतानु भौमिक के साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एसआर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पी.के.शतपथी, कार्यपलाक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) एके बेहुरिया बधाई देने पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें:  शासकीय पॉलीटेक्निक Durg में PPT, नॉन-पीपीटी व लेटरल एंट्री से प्रवेश 18 से होगा शुरू

डीआइसी अतनु भौमिक ने मुख्‍य महा प्रबंधक (पावर), बी.सुनील कार्था और अन्य कर्मचारियों को गुलदस्ते भेंट किए, जबकि श्री सूर्यवंशी ने जश्न के तौर पर उन्हें मिठाइयां भेंट कीं। इस अवसर पर कई मुख्य महा प्रबंधक, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  खुर्सीपार रेलवे फाटक 13 से 16 अगस्त तक रहेगा बंद, इधर-ये ट्रेनें कैंसिल

आरएसपी की पूरी टीम को कीर्तिमान स्‍थापित करने के लिए बधाई देते हुए, श्री भौमिक ने कहा, ‘हमारे पास अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखने और अधिक दक्षता के साथ महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार करने की जबरदस्त क्षमता है। आइए, आर.एस.पी. को देश का सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।’ श्री भौमिक ने टीम की सराहना की और कर्मचारियों को बिजली उत्पादन के उच्च स्तर हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से उच्च सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का भी आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें:  रायपुर रेल मंडल के राजशेखर राव का 14वीं सीनियर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के बने प्रशिक्षक

इकाइयों के लगातार शानदार प्रदर्शन पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसआर सूर्यवंशी ने इकाइयों की पूरी श्रृंखला में निरंतर उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया। श्री शतपथी ने सी.पी.पी.-3 कर्मीसमूह और संबंधित विभागों को उनके संयुक्त प्रयास के लिए बधाई दी, जिससे इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को हासिल करने में मदद मिली।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों ने उत्पादन में नहीं आने दी अड़चन, मिला पुरस्कार

अपने संबोधन में, श्री सोमनाथ त्रिपाठी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन दर्ज करने और अच्छे कार्यों को जारी रखने के लिए कर्मचारियों की प्रशंसा की। आलोक वर्मा ने टीम वर्क और संबंधित विभागों के सहयोग की सराहना की। एके. बेहुरिया ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए टीम सीपीपी-3 और सभी संबंधित विभागों को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें:  CG में 5 साल बाद बढ़ी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की 5% फीस, जानिए किस कोर्स की कितनी फीस

उल्लेखनीय है कि बी.सुनील कार्था और महा प्रबंधक प्रभारी (सी.पी.पी.-3), एस.एल.दास के नेतृत्व में सी.पी.पी.-3 की समर्पित टीम यूनिट के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सी.पी.पी.-3 और संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने शीर्ष प्रबंधन को संयंत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।