राउरकेला इस्पात संयंत्र: 1957-1961 के बीच आरएसपी से जुड़े पूर्व कर्मचारियों को डीआइसी ने किया सम्मानित

Rourkela Steel Plant DIC Honored Former Employees Associated With RSP Between 1957-1961 (1)

राउरकेला स्टील प्लांट का निर्माण करने वाले दिग्गजों की अटूट भावना का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता दिवस को विशेष बना दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने स्वतंत्रता दिवस के जश्न में पूर्व कार्मिकों को भी शामिल किया। 1957-1961 के बीच इस्पात संयंत्र में शामिल हुए और आरएसपी की मज़बूत नींव रखने में योगदान देने वाले 20 पूर्व कर्मचारियों को “इस्पात बिन्धानी सम्मान-2025” से सम्मानित किया गया।

1960 के दशक की शुरुआत में राउरकेला की जंगल पहाड़ी धरती में इस्पात के बीज बोने वाले इन दिग्गजों ने अपने प्रयासों को अभूतपूर्व सफलता के रूप में फलते-फूलते देखा है, जिससे लाखों लोगों को आजीविका मिली है और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने ओडिशा के शिल्प कोणार्क को गढ़ने वाली टीम आरएसपी के सदस्यों को सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मेन गेट मार्ग दिखेगा चकाचक, लगे बस्तर आर्ट और पीएम ट्रॉफी

सम्मानित व्यक्तियों में सुरेश चौधरी गुप्ता, किशोर चौधरी मिश्रा, हरि कृष्णा पाढ़ी, केशब च नायक, भगवान गौड़, बीबी साहू, निरंजन पाढ़ी, जुधिष्ठर बलबंतराय, एस एन महाकुल, नबकिशोर पांडा, केसी खुंटिया, केसब चंद्र साहू, प्रसन्न कुमार पाढ़ी, एसएन प्रहराज, गगन बिहारी नायक, जीएन बेहरा, भोलानाथ मिश्रा, बैकुंठ नाथ सामल, जीएस मिश्रा, और संतोष कुमार रथ शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

इस्पात बिंधानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा ने कहा, “आज हम जिस आरएसपी को अपनी महिमा और भव्यता के साथ खड़ा हुआ देखते हैं, वह हमारी पुरानी पीढ़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनकी उपलब्धियों की विरासत आने वाले वर्षों में राउरकेला स्टील प्लांट को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहेगी।”

राउरकेला स्टील प्लांट का निर्माण करने वाले दिग्गजों की अटूट भावना का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता दिवस को विशेष बना दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP आयरन ओर माइंस रावघाट रेल प्रोजेक्ट का 97% काम पूरा, नए साल में चलेगी ट्रेन, नक्सली हमले में शहीद हो चुके 6