Suchnaji

Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-1 और 2 को मिली सर्वश्रेष्ठ विभाग के तौर पर सृजनी रोलिंग ट्रॉफी

Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-1 और 2 को मिली सर्वश्रेष्ठ विभाग के तौर पर सृजनी रोलिंग ट्रॉफी
  • डॉ. बी.आर. अम्बेडकर दूसरा सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता पुरस्कार 6 कर्मचारियों को प्रदान किया गया।


सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) , राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के हॉट स्ट्रिप मिल-1 और 2 विभाग ने वर्ष 2022-23 सर्वश्रेष्ठ विभाग के तौर पर सृजनी रोलिंग ट्रॉफी जीती है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या समारोह के उपलक्ष्‍य में सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में राउरकेला इस्‍पात संयंत्र और बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने मुख्‍य महाप्रबंधक (एचएसएम-2) राज किशोर मुदुली और टीम को ट्रॉफी प्रदान किए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant: DIC के हाथों प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्ड को मिला रोगी सेवा पुरस्कार

दूसरे सर्वश्रेष्ठ विभाग के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी न्यू प्लेट मिल को मिली। मुख्‍य महा प्रबंधक (एन.पी.एम. और एस.पी.पी.) कार्तिकेया बेहेरा के नेतृत्व वाली टीम ने पुरस्कार प्राप्त किया। शॉप्स विभाग तीसरे सर्वश्रेष्ठ विभाग के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी का प्राप्तकर्ता था। मुख्‍य महा प्रबंधक (डिजाइन एवं शॉप्‍स) रवि रंजन और टीम ने विभाग की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया।

ये खबर भी पढ़ें:  Bodoland Territorial Committee पहुंची छत्तीसगढ़, असम की मदद करेगी सीजी सरकार, जानिए कारण

योग्यता के क्रम में तीन सर्वश्रेष्ठ सृजनी कॉर्डिनेटर पुरस्कार प्रबंधक (एन.पी.एम.), अभिजीत पटनायक, सहायक महा प्रबंधक (एच.एस.एम.-1), अजय कुमार पुजारी और उप महा प्रबंधक (एस.पी.-2) सब्यसाची जेना ने जीते। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को योग्यता प्रमाण पत्र के साथ क्रमश: 5,000 रुपये, 4,000 रुपये और 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।

ये खबर भी पढ़ें:  CG NEWS: छत्तीसगढ़ी में और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे 1 से 5 कक्षा तक करेंगे स्थानीय बोली में पढ़ाई

सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता श्रेणी के तहत एम.ओ.एम.टी. (सिंटरिंग प्‍लांट-2), नलिनी कांत पंडा को डॉ. बी.आर.अंबेडकर सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें 10,000  रुपये का नकद पुरस्कार, एक सेट सेलम स्टील ट्रैवलिंग सेट और योग्यता प्रमाण पत्र शामिल था।

ये खबर भी पढ़ें:  Vindhyagiri: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लांच किया युद्धपोत विंध्यगिरी, SAIL ने 4000 टन दिया स्पेशल स्टील, अकेले BSL का 50% स्टील

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर दूसरा सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता पुरस्कार 6 कर्मचारियों को प्रदान किया गया, जिनमें एम.ओ.एम.टी. (हॉट स्ट्रिप ‍मि‍ल-1), प्रफुल्ल कुमार पात्र, तकनीशियन, (कोक ऑवन), कुलमणि साहू, ओ.सी.टी.(न्‍यू प्‍लेट मिल), अरुपानंद प्रधान, एम.ओ.एम.टी., (एच.एस.एम), देवराज षडंगी, वरिष्‍ठ प्रबंधक (सी.एण्‍ड आई.टी.), राजेश कुमार धर  और कनिष्‍ठ अधिकरी (नगर इंजीनियरिंग), चित्रसेन जेना शामिल थे। पुरस्कार में 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक सेट सेलम स्टील ट्रैवलिंग सेट और योग्यता प्रमाण पत्र शामिल था।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: ड्यूटी जा रहे 61 साल के सुपरवाइजर की मौत, मचा हड़कंप

उल्लेखनीय है कि, आरएसपी की सृजनी रचनात्मकता योजना ने राष्ट्र की रचनात्मकता के क्षेत्र में अपने लिए एक ख़ास जगह बनाई है। यह योजना तीन दशकों से अधिक समय से कर्मचारियों के नवीन और उद्यमशील गुणों का प्रदर्शन कर रही है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117