Rourkela Steel Plant: खदान के कर्मचारियों-अधिकारियों व परिवार के लिए खुला फिटनेस प्वाइंट, जिम और खेल का इंतजाम

Rourkela Steel Plant Open fitness point, gym and sports arrangements for mine employees-officers and family
  • केंद्र में बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, कैरम बोर्ड और शतरंज केंद्र एवं एक वाचनालय है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट के टेनसा बरसुआ लौह खदान के कार्मिकों का फिटनेस अब ठीक रहेगा। कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए फिटनेस सेंटर खोला गया है। फिटनेस प्वाइंट ट्रेडमिल, स्थावर साइकिल, भारोत्तोलन और मल्टी जिम उपकरणों जैसे अद्यतन फिटनेस सामान से लैस है। ये उपकरण कर्मचारियों, उनके आश्रितों और सभी स्थानीय निवासियों को स्‍वस्‍थ रहने में मदद करेंगे।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

विशेष रूप से सामाजिक केंद्र में बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, कैरम बोर्ड और शतरंज केंद्र एवं एक वाचनालय है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इसमें एक विशाल सामुदायिक हॉल भी है। फिटनेस प्वाइंट टाउनशिप के निवासियों के लिए एक और आकर्षण का केंद्र होगा।

AD DESCRIPTION

सामाजिक केंद्र में अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (एल.एण्‍ड आई) के साथ कार्यपालक निदेशक (ई.एम.डी.), सुभाष के. दास द्वारा एक नए फिटनेस प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (बी.आई.एम.-टी.आई.एम.), तिलक पटनायक, महा प्रबंधक (आर.एम.सी.), कोलकाता, पी.के.सहाय, उप महा प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशसान), बी.आई.एम., जे.पी.मिश्रा, बी.आई.एम. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (बी.आई.एम., के.आई.एम. और तालडीह), अमिय राउत ने किया।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!