Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी

राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी
  • डीआइसी बोले-समाधान’ नाम है, इसका तात्‍पर्य यह है कि हॉल में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान और तार्किक निष्कर्ष निकलेंगे। चर्चा की गई सभी समस्याएं और समाधान निश्चित रूप से सिंक्रोनाइज होनी चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के ईडी पीएंडए कार्यालय में एक आधुनिक सम्मेलन कक्ष ‘समाधान’ का उद्घाटन डायरेक्टर इंचार्ज ने किया है। ‘समाधान-मानवीय स्पर्श के साथ विश्वास का निर्माण’, नवीनतम गैजेट्स से सुसज्जित एक आधुनिक सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है। राउरकेला स्‍टील प्‍लांट (आरएसपी) और बोकारो स्‍टील प्‍लांट के निदेशक प्रभारी आतनु भौमिक की उपस्थिति में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके.शतपथी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) पी.के.साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (एम.एण्‍ड एच.एस.), डॉ. बी.के.होता, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) एके.बेहुरिया और प्लांट के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों ने उत्पादन में नहीं आने दी अड़चन, मिला पुरस्कार

डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने नए सम्मेलन कक्ष के लिए कार्मिक एवं प्रशासन कर्मी समूह को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि जैसा कि ‘समाधान’ नाम है, इसका तात्‍पर्य यह है कि हॉल में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान और तार्किक निष्कर्ष निकलेंगे। उन्होंने कहा, ‘चर्चा की गई सभी समस्याएं और समाधान निश्चित रूप से सिंक्रोनाइज होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें:  दुर्ग जिले के कुम्हारी में मर्डर, सतनामी समाज भड़का, 3 हिरासत में

इससे पहले पीके.शतपथी ने सभा का स्वागत किया और बताया कि नया सम्मेलन कक्ष कार्मिक एवं प्रशासन क्षेत्र के दृष्टिकोण से कैसे सही होगा। इस अवसर पर कार्मिक एवं प्रशासन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों और इकाइयों के कार्यों पर एक फिल्म प्रस्तुत की गई।

ये खबर भी पढ़ें:  CG में 5 साल बाद बढ़ी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की 5% फीस, जानिए किस कोर्स की कितनी फीस

मुख्‍य महा प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) बीरेंद्र कुल्लू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायक प्रबंधक (कार्मिक-ओ.डी.) सिम्पी पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117