- छात्र किताबों, कॉपियों और कलमों की भी पूजा करते हैं जबकि संगीतकार अपने वाद्ययंत्रों की पूजा करते हैं और चित्रकार अपने पेंट-ब्रश और रंगों की पूजा करते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील सिटी (Steel City) के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वसंत पंचमी हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देवी सरस्वती की पूजा की।
राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel plant) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने पूजा समारोह का दौरा किया और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 में देवी को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरूण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ. जे के आचार्य, डीएमएस के उपाध्यक्षों प्रभाती मिश्रा और श्री नबनिता पाल चौधरी ने पूजा समारोह का दौरा किया और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन सेक्टर-18 में देवी को पुष्पांजलि अर्पित की।
सेक्टर-18 के दौरे के पश्चात डीआईसी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19, इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 और इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 में पूजा की।
उल्लेखनीय है कि देवी सरस्वती को ज्ञान, कला, संगीत और रचनात्मकता के अन्य सभी रूपों की देवी माना जाता है।
इस दिन छात्र किताबों, कॉपियों और कलमों की भी पूजा करते हैं जबकि संगीतकार अपने वाद्ययंत्रों की पूजा करते हैं और चित्रकार अपने पेंट-ब्रश और रंगों की पूजा करते हैं।