Rourkela Steel Plant: मामला सुलह में उलझा है, इसलिए हड़ताल करना अवैध, भावी DIC बोले-काम पर आएं कर्मचारी

Rourkela Steel Plant: The matter is entangled in settlement, hence striking is illegal, future DIC said - employees should come to work
ईडी माइंस एवं अतिरिक्त प्रभारी ईडी वर्क्स आलोक वर्मा की ओर से अपील जारी की गई है। उत्पादन को बहाल रखने की अपील की गई है।
  • कर्मचारियों के बोनस और बकाया एरियर को लेकर 28 को है हड़ताल।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Raurkela Steel Plant) में भी 28 अक्टूबर को हड़ताल है। प्रबंधन की तरफ से चेतावनी पत्र जारी कर दिया गया है। ईडी माइंस एवं अतिरिक्त प्रभारी ईडी वर्क्स आलोक वर्मा की ओर से अपील जारी की गई है। आलोक वर्मा भावी डीआइसी भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार

विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों (Trade Union) द्वारा 28 अक्टूबर, 2024 को हड़ताल का आह्वान किया गया है और इनमें से अधिकांश मांगें एनजेसीएस फोरम से संबंधित हैं। ईडी का कहना है कि उत्पादन और संभाव्यता बढ़ाने में हमारे सामूहिक प्रयासों से भरपूर लाभ मिला है। आज आरएसपी ने प्रदर्शन, उत्पादन और उत्पादकता के मामले में इस्पात उद्योग में अपने लिए एक प्रतिष्ठित स्थान बना लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ स्वीकृत

राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel plant) निरंतर उत्पादन प्रक्रिया और थर्मो-सेंसिटिव (Thermo-Sensitive) इकाइयों वाला एक एकीकृत स्टील प्लांट है, इसमें व्यवधान कर्मचारियों, उपकरणों और पर्यावरण की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ स्वीकृत

इसके अलावा, आरएसपी एक सार्वजनिक उपयोगिता सेवा है और यूनियनों से सरकारी प्राधिकरण द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे सुलह की अवधि के दौरान 28 अक्टूबर, 2024 को हड़ताल न करें। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जब मामला सुलह में उलझा हुआ हो तो हड़ताल करना अवैध है।

ये खबर भी पढ़ें: QCFI Quality Concepts 2024: जायसवाल निको, भिलाई स्टील प्लांट के हिस्से आए ये अवॉर्ड, देश की 172 क्यूसी टीमों का जमावड़ा

उत्पादन हानि के अलावा, हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों को वेतन, प्रोत्साहन और पुरस्कार आदि का भुगतान न होने के रूप में पर्याप्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा और वे अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी उत्तरदायी होंगे, जो पूरी तरह से टालने योग्य है।

ये खबर भी पढ़ें: कृषि ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी

इसलिए, मैं अपने सभी सहकर्मियों से यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि संयंत्र के सामान्य उत्पादन में कोई व्यवधान न हो और 28 अक्टूबर, 2024 को अन्य सामान्य कार्य दिवसों की तरह सभी गतिविधियां पूरी तरह सामान्य बनी रहें।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त को SAIL प्रबंधन ने भेजा जवाब, 25 को बड़ी बैठक, 5 साल के बोनस समझौते पर आई ये बातें