BSP अधिकारियों-कर्मचारियों के 279 बच्चों में बंटेगा 40 लाख, आप भी आइए

  • 279 मेधावी छात्र “प्रधानमंत्री ट्रॉफी” छात्रवृत्ति से होंगे सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के शिक्षा विभाग द्वारा 3 फरवरी को प्रतिभा सम्मान तथा सेल एवं “प्रधानमंत्री ट्रॉफी” छात्रवृत्ति वितरण समारोह 2023-2024 का आयोजन नेहरू सांस्कृतिक सदन, सेक्टर-1 में किया जा रहा है। छात्रवृत्ति वितरण समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: 4 फरवरी तक होगी समर्थन मूल्य और लिंकिंग पर धान खरीदी, शनिवार, रविवार को भी धान खरीदी

समारोह में कुल 279 प्रतिभावान विद्यार्थियों को “प्रधानमंत्री ट्रॉफी” छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत लगभग 40 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: 4 फरवरी तक होगी समर्थन मूल्य और लिंकिंग पर धान खरीदी, शनिवार, रविवार को भी धान खरीदी

सभी श्रेणियों से छात्रवृत्ति हेतु इस वर्ष कुल 382 आवेदन प्राप्त हुए थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-2024 हेतु प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरशिप के साथ-साथ सेल स्कालरशिप हेतु चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की है। इस बार चयनित 279 विद्यार्थियों में से 131 छात्र एवं 148 छात्राएँ हैं, जिसमें 58 छात्र-छात्राएँ आरक्षित वर्ग के हैं। 134 इंजीनियरिंग के, 48 मेडिकल के, 9 स्नातकोत्तर के तथा 88 अन्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: Non Financial Motivation Scheme शुरू, अप्रैल में मिलेगा बंपर गिफ्ट

विदित हो कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक 11 बार बेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील प्लान्ट (Best Integrated Steel Plant) हेतु प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतकर अपने उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। प्रत्येक प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए इस राशि से प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका जमीर जिंदा, वे खुद-ब-खुद आ जाते

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सम्पूर्ण सेल में एकमात्र संयंत्र है जिसने प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है। इसके अलावा सेल-बीएसपी के छात्रों ने सेल स्कॉलरशिप के सूची में भी स्थान बनाने में सफलता पायी है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: अधिकार की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका जमीर जिंदा, वे खुद-ब-खुद आ जाते