SAIL ISP-DSP के लिंक आफिसर बने RSP के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा

RSPs Director Incharge Alok Verma became the link officer of SAIL ISP DSP

प्रभारी निदेशक (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) के लिंक अधिकारी के रूप में अनिर्बान दासगुप्ता कार्य कर रहे थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। राउरकेला स्टील प्लांट के लिंक आफिसर राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा को बनाया गया है। आइएसपी और डीएसपी के लिंक आफिसर के नाम पर इस्पात मंत्रालय ने मुहर लगा दिया है। अब बीएसपी के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज या लिंक आफिसर के नाम का इंतजार किया जा रहा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता 30 अप्रैल को रिटायर हो गए हैं। अनिर्बान दासगुप्ता ही लिंक आफिसर थे। प्रभारी निदेशक (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) के लिंक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

रिटायरमेंट के बाद आलोक वर्मा, प्रभारी निदेशक, (राउरकेला स्टील प्लांट) को अपने मौजूदा दायित्वों के अतिरिक्त, नियमित पदधारी द्वारा प्रभारी निदेशक (बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट) का पदभार ग्रहण करने तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट के लिए लिंक निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।

आईएसपी और डीएसपी की ईडी समितियां बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट के लिए लिंक निदेशक के माध्यम से अध्यक्ष की स्वीकृति की आवश्यकता वाली फाइलें भेजेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार