नो फैटल एक्सीडेंट कैटेगरी में टाटा स्टील ने बाजी मारी है।
अज़मत अली, भिलाई। Joint Committee on Safety, Health & Environment In the Steel industry (JCSSI) के पुरस्कार समारोह में सेल, टाटा, जेएसडब्ल्यू, नीलांचल इस्पात कंपनी को कई अवॉर्ड मिले हैं। साल 2021 और 2022 के लिए अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। रांची के आरडीसीआइएस सभागार में बुधवार को समारोह हुआ। इसमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट ने सात पुरस्कार जीते।
वहीं, टाटा स्टील प्लांट ने नो फैटल एक्सीडेंट कैटेगरी में देश की सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है। साल 2021-22 में एक भी हादसे न होने पर टाटा ने इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीत लिया है। नो फैटल एक्सीडेंट कैटेगरी में टाटा स्टील ने बाजी मारी है। 2021 के लिए इंटीग्रेटेड प्लांट कैटेगरी ने टाटा जमशेदपुर और मेरामंडली को अवॉर्ड मिला है। 2022 के लिए टाटा जमशेदपुर, जेएसडब्ल्यू डॉल्वी, नीलांचल इस्पात ओडिशा को अवॉर्ड मिला है।
जेसीएसएसआई के वाइस चेयरमैन व एसएसओ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष चक्रबर्ती, सेल के डायरेक्टर टेक्नीकल, प्रोजेकट एंड रॉ मैटेरियल एके सिंह, जेसीएसएसआई के मेंबर सेक्रेटरी एवं एसएसओ के सीजीएम सेफ्टी एस वशिष्ठ, इंटक से बीएन चौबे, वंश बहादुर सिंह, एचएमएस बोकारो से राजेंद्र सिंह, एटक से विद्यासागर गिरी, सीटू से डीके मुखर्जी, एसपी डे, बीएसपी के सीजीएम सेफ्टी जीपी सिंह आदि शामिल हुए।
साल 2021 के लिए भिलाई स्टील प्लांट को नो फैटल एक्सीडेंट कैटेगरी में चार पुरस्कार दिए गए हैं। ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन एंड कोल केमिकल डिपार्टमेंट-सीओसीसीडी, मिल और प्रोजेक्ट को अवॉर्ड दिए गए हैं। इसी तरह 2022 के लिए बीएसपी को तीन अवॉर्ड मिले। कोक ओवन, रोलिंग मिल और प्रोजेक्ट ने ये अवॉर्ड हासिल किए।
नो फैटल एक्सीडेंट इन डिफ्रेंट जोन कैटेगरी में बीएसपी के कोल केमिकल ने 2021 के लिए अवॉर्ड जीता है। ब्लास्ट फर्नेस, एसजीपी और सिटरिंट प्लांट, रोलिंग मिल जोन को अवॉर्ड मिला है।