Suchnaji

SAIL Bhilai Steel Plant: वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड का बढ़ा प्रोडक्शन

SAIL Bhilai Steel Plant: वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड का बढ़ा प्रोडक्शन
  • मिल ने वर्ष के दौरान नौसेना के जहाजों में उपयोग के लिए नेवल ग्रेड डीएमआर 249 ग्रेड ए की 1358 टन की लोडिंग भी की है। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant), अपने ग्राहकों और विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड्स की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करता है। अपने स्पेशल स्टील उत्पादन को बढ़ाते हुए, संयंत्र ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 3.85 मिलियन टन वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड का उत्पादन किया है, जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दर्ज 3.54 मिलियन टन उत्पादन से अधिक है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : BJP से सांसद विजय बघेल ने आखिर किया क्या है SAIL BSP कर्मियों के लिए, क्यों दे वोट

वर्ष 2023-24 में स्पेशल स्टील ग्रेड का उत्पादन कुल सेलेबल स्टील उत्पादन का 73.8 प्रतिशत था। डिस्पैच के लिए स्पेशल स्टील की लोडिंग में वर्ष 2022-23 में दर्ज 3.48 मिलियन टन की तुलना में, वर्ष 2023-24 में संयंत्र द्वारा उच्चतम 3.83 मिलियन टन की लोडिंग दर्ज की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन-कोल केमिकल डिपार्टमेंट ने वैगन अनलोडिंग में रचा इतिहास, लाखों का फायदा

वर्ष 2023-24 में संयंत्र की प्लेट मिल (Plate Mill) द्वारा उत्पादित स्पेशल स्टील में 2,54,045 टन हाई टेंसाइल/सेल्मा ग्रेड प्लेट्स, 95,948 टन बॉयलर क्वालिटी ग्रेड, गैर-विनाशकारी परीक्षण के साथ 40 मिमी से अधिक मोटाई में 17,661 टन प्लेट्स, 65,970 टन नॉर्मलाइज्ड रोल्ड और 25,812 टन नॉर्मलाइज्ड माइल्ड प्लेट्स, 8466 टन सेल हार्ड ग्रेड प्लेट्स, 3155 टन कॉपर बियरिंग प्लेट और अन्य ग्रेड्स शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश सेला टनल: SAIL के BSP, DSP, ISP, RSP, BSL के इस स्पेशल स्टील से बना टनल

मिल ने वर्ष के दौरान नौसेना के जहाजों में उपयोग के लिए नेवल ग्रेड डीएमआर 249 ग्रेड ए की 1358 टन की लोडिंग भी की है।

बार एंड रॉड मिल के हिस्से आया स्पेशल स्टील

वर्ष 2023-24 में संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट, बार एंड रॉड मिल द्वारा रोल किए गए स्पेशल स्टील ग्रेड में टीएमटी एचसीआर ग्रेड के 23,550 टन, सेल एसईक्यूआर 550डी ग्रेड के 3,32,698 टन, एफई500डी ग्रेड के 3,88,430 टन और एफई 550डी ग्रेड के 2,13,862 टन शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस और आम्बेडकर जयंती पर खास इवेंट, आप भी आइए

लाइट स्ट्रक्चरल सेक्शन में एंगल्स और चैनलों में भी कामयाबी

वर्ष 2023-24 में संयंत्र के मर्चेंट मिल द्वारा लाइट स्ट्रक्चरल सेक्शन में एंगल्स और चैनलों के स्पेशल स्टील ग्रेड में आईएस2062 250/350 (बीआर) के 1,82,861 टन, 2062सीयू (कॉपर) ग्रेड के 8883 टन और सेल्मा2062 410 ग्रेड के 2922 टन शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP News: भिलाई ज्ञानोदय छात्रावास का अब राजहरा छात्रावास में विलय, सबकुछ फ्री

स्पेशल ग्रेड स्टील के राउंड और बार्स सेक्शन में, मर्चेंट मिल ने 4,10,364 टन टीएमटी बार्स का उत्पादन किया, जिसके अंतर्गत 12,566 टन टीएमटी (एचसीआरएम) और 1,25,567 टन टीएमटी (550डी) शामिल है। मिल ने 2,23,334 टन टीएमटी (एफई-500डी) और 48,897 टन टीएमटी (एसईक्यूआर-550डी) का उत्पादन किया।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी सेक्टर 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद, बच्चे अब पढ़ेंगे यहां, प्रबंधन पर गंभीर आरोप

वायर रॉड मिल भी पीछे नहीं

वर्ष 2023-24 में संयंत्र के वायर रॉड मिल द्वारा उत्पादित स्पेशल स्टील ग्रेड में 29,933 टन इलेक्ट्रोड क्वालिटी (ईडब्ल्यूएनआर) आईएस-2879 वायर रॉड्स, 1,78,014 टन टीएमटी रॉड्स (500डी/550डी), जिसके अंतर्गत 9564 टन टीएमटी (एचसीआरएम) शामिल है। साथ ही मिल ने 2,43,700 टन ग्रेड-2/सीएक्यू/एमआईजी प्लेन वायर रॉड्स उत्पादन किया।

ये खबर भी पढ़ें : 56 साल की उम्र में 5 km तक दौड़ीं प्रभा हुसैन, भारत में पहला स्थान, छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान

रेल पटरी प्रोडक्शन में भी स्पेशल ग्रेड  

संयंत्र की यूनिवर्सल रेल मिल तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल द्वारा उत्पादित आर-262 ग्रेड रेल के 1.20 मिलियन टन का संपूर्ण उत्पादन वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील श्रेणी में आता है। संयंत्र ने अपने ग्राहकों के साथ-साथ सेल के सहयोगी इकाइयों को आपूर्ति के लिए 1,54,275 टन स्पेशल ग्रेड सेमीस का भी उत्पादन किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Kumhari Bus Accident: मृतकों को दी श्रद्धांजलि, हादसे के कारणों में ये भी, अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग