SAIL Bokaro Steel Plant: E5 ग्रेड तक 266 अधिकारियों का प्रमोशन, BSL OA के जनरल सेक्रेटरी अजय पांडेय संग ये भी प्रमोट, देखिए लिस्ट

2008 बैच के आफिसर अजय कुमार पांडेय कर्मचारी से अधिकारी बने थे। वर्तमान में सीनियर मैनेजर वित्त एवं लेखा के पद पर कार्यरत थे। 

सूचनजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से अच्छी खबर है। ई-1 से ई-5 तक की लिस्ट सार्वजनिक कर दी गई है। ई-3 से ई-4 में करीब 70 प्रतिशत अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है। शाम से प्रमोशन ऑर्डर मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल, बधाइयों का संदेश दिया जा रहा है। जश्न का माहौल है। घर से लेकर प्लांट तक खुशियां हैं। वहीं, 30 प्रतिशत अधिकारियों को मायूसी हाथ लगी है। किन्हीं न किन्हीं कारणों से ये वंचित हो गए हैं। वहीं, शेष लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है।

प्रमोशन पाने वालों में बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार पांडे का भी नाम है। 2008 बैच के आफिसर अजय कुमार पांडेय कर्मचारी से अधिकारी बने थे। ई-0 से प्रमोशन पाए थे। वर्तमान में सीनियर मैनेजर वित्त एवं लेखा के पद पर कार्यरत हैं। अब एजीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। भविष्य निधि लेखा समेत अन्य विभागों में कार्य का 27 साल का अनुभव है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर

इसी तरह बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने वाले रवि भूषण भी प्रमोट हो गए हैं। 2012 बैच के एमटीटी सीनियर मैनेजर रवि भूषण आरएमपी में कार्यरत हैं। मां के निधन की वजह से वह पैतृत गांव में थे। एजीएम बनाए जाने की खबर मिलते ही वह बोकारो पहुंच रहे हैं। रवि भूषण अध्यक्ष पद पर महज 28 वोट से चुनाव हारे थे। एके सिंह ने चुनाव जीता था।

ओए से ये भी हो गए पास, मिल रही बधाई

इसी तरह बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान में डिप्टी जनरल सेक्रेटरी मनोज कुमार मैनेजर से सीनियर मैनेजर बन गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 70 प्रतिशत मैनेजर से सीनियर पद पर प्रमोट हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: पीएफ एकाउंट में आने जा रहा ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

वहीं, 120 नंबर लाने वाले एजीएम पद पर प्रमोट कर दिए गए हैं। ई-3 से ई-4 में 243 में से 171 ही प्रमोट हुए हैं। ओए महासचिव अजय पांडेय ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि प्रमोशन पाने वालों की संख्या में इजाफा होना चाहिए था। 70 प्रतिशत अधिकारी ही प्रमोट हो पाए हैं। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को बधाई हो।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें