सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों का बोनस तय करने के लिए दिल्ली में मीटिंग चल रही है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस और सेल प्रबंधन के बीच दिल्ली स्थित एक होटल में वार्ता हो रही। सेल प्रबंधन की ओर से 30 हजार रुपए बोनस देने की बात कही जा रही है।
इसी राशि पर यूनियन नेताओं को राजी कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है। लेकिन, सभी यूनियन नेताओं ने सेल प्रबंधन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। दोनों तरफ से तर्क के साथ बात की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मीटिंग जारी रही। अब देखना यह है कि बीच का कोई रास्ता निकलता है या बेनतीजा ही मीटिंग समाप्त होगी। अगर, बेनतीजा मीटिंग समाप्त हुई तो प्रबंधन कर्मचारियों के एकाउंट में बोनस की राशि डाल देगा।
मीटिंग में एनजेसीएस सदस्य इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर जी.संजीवा रेड्डी, बोकारो इंटक के महासचिव बीएन चौबे, एसडब्ल्यूएफआई के राष्ट्रीय महासचिव ललित मोहन मिश्र, विश्वरूप बनर्जी, एचएमएस के महासचिव राजेंद्र सिंह, सुकांतो रक्षित, बीएमएस के उद्योग प्रभारी डीके पांडेय, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी रंजय कुमार, एटक के केंद्रीय नेता विद्यासागर गिरी और महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह शामिल हुए हैं।
मीटिंग में दोपहर 2 बजे तक ये हुआ था
सेल कर्मचारियों के बोनस को लेकर दिल्ली में एनजेसीएस की सुबह 11 बजे से होनी थी। मीटिंग को शुरू होने में कुछ देरी हुई। इसके बाद सेल प्रबंधन की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया। कंपनी के प्रोडक्शन आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
सेल अधिकारियों ने कहा-बोनस फार्मूले के अनुसार 29500 और 23600 रुपए ही श्रमिकों के बन रहे हैं। इसी पर बात की जाए। एनजेसीएस यूनियन के नेताओं ने पहले प्रबंधन की सारी बातों को सुना और फिर बोलना शुरू किया। यूनियन ने कम से कम 40500 बोनस की मांग की थी। इसके बाद लंच टाइम हो गया था। लंच के बाद दोबारा मीटिंग शुरू हुई थी।