SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग में 40 हजार 500 बोनस की मांग, प्रबंधन बोला-इतना तो बिल्कुल नहीं देंगे

SAIL Bonus NJCS Meeting Demands Rs 40500 Bonus Management Proposes Rs 23600
  • सेल प्रबंधन ने प्रेजेंटेशन में बताया-बोनस फार्मूले के अनुसार 29500 और 23600 रुपए ही श्रमिकों के बन रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सेल कर्मचारियों के बोनस को लेकर दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक में अब तक कुछ तय नहीं हो सका है। सेल प्रबंधन की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया। कंपनी के प्रोडक्शन आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।

सेल अधिकारियों ने कहा-बोनस फार्मूले के अनुसार 29500 या 23600 रुपए ही श्रमिकों के बन रहे हैं। इसी पर बात की जाए। एनजेसीएस यूनियन के नेताओं ने पहले प्रबंधन की सारी बातों को सुना और फिर बोलना शुरू किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association के लगातार 5वीं बार अध्यक्ष बने एनके बंछोर, बंपर जीत, पेंशन, एचआरए, आवास पर जगी आस

यूनियन ने स्पष्ट कर दिया है कि श्रमिकों को कम से कम 40500 रुपए ही बोनस चाहिए। इससे कम में कोई बात नहीं होगी। बातचीत का दायरा जैसे ही बढ़ने लगा। प्रबंधन ने लंच ब्रेक ले लिया। इसके बाद सभी नेता आपस में अलग से चर्चा किए और एकजुटता के साथ प्रबंधन के सामने बात रखने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association Election 2025 Result Live: सौभाग्य रंजन साहू की जीत, Treasurer पद का मिथक टूटा, कोचर को 248 वोट से हराया, पढ़ें इंटरव्यू

दोपहर 3 बजे दोबारा बैठक शुरू होगी, इसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। एनजेसीएस नेताओं ने प्रबंधन को फंसाते हुए माइंस के प्रॉफिट का मुद्दा उठाया। अब तक सिर्फ स्टील प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिट पर बात होती है, जबकि माइंस के प्रॉफिट को दरकिनार कर दिया जाता है।

इसलिए बोनस का फैसला बगैर माइंस के प्रॉफिट को शामिल किए कैसे किया जाए। तमाम अड़चनों की बात बोलते हुए प्रबंधन ने विराम ले लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: लगातार 5वीं जीत अंकुर मिश्र के खाते में, अब बने महासचिव, कहा-हल कराएंगे संयंत्र भवन से इस्पात भवन के मुद्दे