- सेल प्रबंधन ने प्रेजेंटेशन में बताया-बोनस फार्मूले के अनुसार 29500 और 23600 रुपए ही श्रमिकों के बन रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सेल कर्मचारियों के बोनस को लेकर दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक में अब तक कुछ तय नहीं हो सका है। सेल प्रबंधन की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया। कंपनी के प्रोडक्शन आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
सेल अधिकारियों ने कहा-बोनस फार्मूले के अनुसार 29500 या 23600 रुपए ही श्रमिकों के बन रहे हैं। इसी पर बात की जाए। एनजेसीएस यूनियन के नेताओं ने पहले प्रबंधन की सारी बातों को सुना और फिर बोलना शुरू किया।
यूनियन ने स्पष्ट कर दिया है कि श्रमिकों को कम से कम 40500 रुपए ही बोनस चाहिए। इससे कम में कोई बात नहीं होगी। बातचीत का दायरा जैसे ही बढ़ने लगा। प्रबंधन ने लंच ब्रेक ले लिया। इसके बाद सभी नेता आपस में अलग से चर्चा किए और एकजुटता के साथ प्रबंधन के सामने बात रखने पर जोर दिया।
दोपहर 3 बजे दोबारा बैठक शुरू होगी, इसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। एनजेसीएस नेताओं ने प्रबंधन को फंसाते हुए माइंस के प्रॉफिट का मुद्दा उठाया। अब तक सिर्फ स्टील प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिट पर बात होती है, जबकि माइंस के प्रॉफिट को दरकिनार कर दिया जाता है।
इसलिए बोनस का फैसला बगैर माइंस के प्रॉफिट को शामिल किए कैसे किया जाए। तमाम अड़चनों की बात बोलते हुए प्रबंधन ने विराम ले लिया है।