- भिलाई में मशाल जुलूस मुर्गा चौक से मेन गेट चौक तक निकाला जाएगा।
- शाम 5.45 से 7 बजे तक बीएकेएस के बैनर तले प्रबंधन को आइना दिखाने की तैयारी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई/बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों का बोनस विवादों की गिरफ्त में है। प्रबंधन और यूनियनों के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है। पिछली बार प्रबंधन ने कर्मचारियों के खाते में बगैर समझौता हुए ही 23 हजार रुपए डाल दिया था।
इस बार चेतावनी की भरमार है। कर्मचारियों की तरफ से मांग है कि उन्हें प्रोडक्शन और इबिटा की गणना के मुताबिक 1 लाख 87 हजार 352 रुपए चाहिए। यह प्रोडक्शन रिलेटेड है। यानी पीआरपी के रूप में बोनस की मांग की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित
बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ (Bokaro Non-Authority Employees Union) के अध्यक्ष हरिओम ने सूचनाजी.कॉम (Suchnaji.com) को बताया कि 1 लाख 87 हजार रुपए की मांग वाजिब है। बोनस का आंदोलन अब जन आंदोलन बन चुका है। हर उम्र के कर्मचारी इसमें शामिल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान
आंदोलन के समर्थन में काला बैज लगाया जा रहा है। 28 तारीख को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। फिलहाल, सीआरएम-1 व 2 में विभागीय प्रदर्शन और 28 को मशाल जुलूस कर्मचारियों की आवाज को और मजबूत करेगा। शाम सवा 5 बजे सेक्टर 4 मजदूर मैदान से मशाल जुलूस शुरू होगा, जो एडीएम बिल्डिंग तक जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा 39 महीने के एरियर्स का मुद्दा
भिलाई में 6500 बैज लगाने का लक्ष्य
इधर-बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी के महासचिव अभिषेक सिंह का दावा है कि करीब साढ़े 4 हजार कर्मचारियों का समर्थन मिल चुका है। काला बैज लगा चुके हैं। 2 हजार ब्लैक बैज और कर्मचारियों के बीच पहुंच रहा है।
आज, कल और परसों शाम तक कर्मचारियों की बड़ी संख्या आंदोलन का हिस्सा बन चुकी होगी। मशाल जुलूस मुर्गा चौक से मेन गेट चौक तक निकाला जाएगा। शाम 5.45 से 7 बजे तक कर्मचारी प्रबंधन को आइना दिखाएंगे।