SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट लाइसेंस पर दे रहा आवास, 8 मार्च से करें आवेदन

SAIL BSL: Bokaro Steel Plant is giving license to housing, apply from March 8
बोकारो स्टील प्लांट द्वारा आवास लाईसेंस योजना लाई जा रही है, जिसमें वैसे पूर्व कर्मचारी आवेदन जमा कर सकते हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल के आवास को लाइसेंस पर दिया जा रहा है। 8 मार्च से 25 मार्च तक आवेदन कर दीजिए।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

बोकारो स्टील प्लांट द्वारा आवास लाईसेंस योजना लाई जा रही है, जिसमें वैसे पूर्व कर्मचारी आवेदन जमा कर सकते हैं। जो ई प्रकार के आवास में रह रहें हैं। आवास को लाईसेंस पर लेने के इच्छुक हैं।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

इसके अलावा वैसे कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे जो जून’ 2025 तक सेवानिवृत्त होंगे और वर्तमान में ई प्रकार के आवास में रह रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑन–लाईन आवेदन https://ta.bokarosteel.in/user_choice/index.php के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की तिथि 08/03/2025-25/03/2025  तक होगी।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नगर प्रशासन विभाग के लीज़ एवं लाईसेंस अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित