
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल के आवास को लाइसेंस पर दिया जा रहा है। 8 मार्च से 25 मार्च तक आवेदन कर दीजिए।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
बोकारो स्टील प्लांट द्वारा आवास लाईसेंस योजना लाई जा रही है, जिसमें वैसे पूर्व कर्मचारी आवेदन जमा कर सकते हैं। जो ई प्रकार के आवास में रह रहें हैं। आवास को लाईसेंस पर लेने के इच्छुक हैं।
इसके अलावा वैसे कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे जो जून’ 2025 तक सेवानिवृत्त होंगे और वर्तमान में ई प्रकार के आवास में रह रहे हैं।
इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑन–लाईन आवेदन https://ta.bokarosteel.in/
इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नगर प्रशासन विभाग के लीज़ एवं लाईसेंस अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है।