- अप्रैल से जुलाई अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील उत्पादन 1.56 मिलियन टन दर्ज किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) ने वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई 2024 तक की अवधि में उत्पादन के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। संयंत्र ने 1.73 मिलियन टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ सेलेबल स्टील उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.68 मिलियन टन को पार किया।
अप्रैल से जुलाई अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील उत्पादन 1.56 मिलियन टन दर्ज किया गया, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 1.48 मिलियन टन से अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें: DPS Bhilai कांड: भिलाई स्टील प्लांट पूरी तरह से शांत, पैरेंट्स हो रहे अशांत…
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा 1.71 मिलियन टन सेलेबल स्टील (Saleable Steel) की लोडिंग तथा ग्राहकों को डायरेक्ट डिस्पैच करने हेतु 9.14 लाख टन की लोडिंग की गई जो कि स्थापना के बाद से किसी भी अप्रैल से जुलाई की अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ लोडिंग है। संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 1.68 मिलियन टन सेलेबल स्टील लोडिंग और डायरेक्ट डिस्पैच लोडिंग 8.56 लाख टन को पीछे छोड़ा।
3.24 लाख टन लांग रेल उत्पादन
संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि में उत्पादन के अन्य क्षेत्रों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 3.24 लाख टन लांग रेल उत्पादन कर वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 3.07 लाख टन को पार किया।
विश्व की सबसे लंबी रेल बनाने वाली यूनिवर्सल रेल मिल ने 2.62 लाख टन का उच्चतम लांग रेल उत्पादन दर्ज किया जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से जुलाई अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.54 लाख टन से अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें: शिकायत निवारण रैंकिंग में पंजाब पूरे भारत में टॉप पर
रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने भी सर्वश्रेष्ठ लांग रेल उत्पादन 63,152 टन दर्ज करते हुए, वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से जुलाई अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 53,022 टन को पार किया।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 10 पैसेंजर, किसी तरह रेस्क्यू, बची जान
साबरमती वेल्डिंग प्लांट से भी अच्छी खबर
संयंत्र ने अप्रैल से जुलाई अवधि में भारतीय रेलवे (Indian Railway) को प्रेषण हेतु अब तक की सर्वश्रेष्ठ लांग रेल लोडिंग 3.26 लाख टन दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग 3.06 लाख टन से कहीं अधिक है। इस अवधि के दौरान भारतीय रेलवे को लांग रेल के कुल 110 रेक भेजे गए, जिसमें साबरमती वेल्डिंग प्लांट से भेजे गए 15 रेक भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट ने 3डी प्रिंटिंग तकनीक से बचाया लाखों रुपए
सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड प्लेट उत्पादन
अप्रैल से जुलाई अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड प्लेट उत्पादन 4.29 लाख टन किया गया, जो कि वित्त वर्ष 2010-11 की इसी अवधि में दर्ज 4.23 लाख टन उत्पादन से अधिक है। बार एंड रॉड मिल ने भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 3.25 लाख टन दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से जुलाई अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2.95 लाख टन को पीछे छोड़ा।
स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (Steel Melting Shop) ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से जुलाई अवधि में दर्ज 7.32 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 7.80 लाख टन कास्ट बिलेट उत्पादन दर्ज किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: जान हथेली पर लेकर चल रहे लोग, सड़क पर बैठी है मौत
ब्लास्ट फर्नेस भी पीछे नहीं रहा
टेक्नो-इकोनॉमिक्स (Techno-Economics) के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने जुलाई 2024 में 144 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल का सबसे अधिक कोल डस्ट इंजेक्शन दर दर्ज किया जो कि किसी भी महीने के लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ सीडीआई दर रही। ब्लास्ट फर्नेस ने अक्टूबर 2022 में 138 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल का पिछला सर्वश्रेष्ठ सीडीआई दर दर्ज किया था।
ये खबर भी पढ़ें: कोयला से CNG प्लांट बनाने Coal India-GAIL में एमओयू साइन, विदेशी निर्भरता होगी कम