Suchnaji

SAIL BSP: नंदिनी खदान और छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के बीच MoU साइन, मिलकर लगाएंगे 20 हजार पौधे

SAIL BSP: नंदिनी खदान और छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के बीच MoU साइन, मिलकर लगाएंगे 20 हजार पौधे
  • विभाग द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत चार वर्षों तक इन रोपित पौधों का रखरखाव एवं देखभाल की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम द्वारा 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) 2024 को सीएसआर के अंतर्गत, नंदिनी खदान क्षेत्र में 20,000 पौधों के रोपण हेतु एमओयू साइन किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: मेडिकल चेकअप पर गहराया विवाद, Bokaro Steel Plant में हंगामा, प्रोडक्शन को लेकर बड़ी धमकी, देखिए वीडियो

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की ओर से महाप्रबंधक प्रभारी (लाइम स्टोन एवं उपकरण योजना) कैलाश मल्होत्रा तथा वन विकास निगम की ओर से अनुविभागीय अधिकारी होम लाल साहू द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर चिन्हांकित क्षेत्र में नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम दोनों के सहयोग से इस वृक्षारोपण के औपचारिक शुभारंभ के तौर पर, नंदिनी खदान क्षेत्र में 25 पौधों का रोपण किया गया। विभाग द्वारा वृक्षारोपण के उपरांत चार वर्षों तक इन रोपित पौधों का रखरखाव एवं देखभाल की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS समझौते पर साइन करने वालों पर भड़के  INTUC, HMS, BMS के स्थानीय नेता, बायोमेट्रिक की शर्त के खिलाफ 8 यूनियनें एक साथ

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की ओर से महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) सुधाकर जाम्बुलकर, उप महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) ओमान टेटे, उप महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) बीरेंद्र कुमार, उप प्रबंधक (नंदिनी माइंस) शशि भूषण प्रसाद, उप प्रबंधक (सीएसआर) कमला कांत वर्मा आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस 2024: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया कदम, प्रकृति बिन जीवन असंभव

वन विकास निगम पानाबरस परियोजना मंडल (Forest Development Corporation Panabaras Project Board) की ओर से मंडल प्रबंधक होम लाल साहू, परिक्षेत्र अधिकारी ऋषिन शर्मा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल राजपूत सहित वैशाली मानस एवं गणेश्वर बांधे उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ वन विकास निगम की ओर से श्री शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट और टाउनशिप की बिल्डिंग की छतों पर दिखेगा सोलर एनर्जी सिस्टम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117