SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार

SAIL BSP: This award came in the bag of contract laborers of Bhilai Steel Plant
  • 33 कर्मचारियों को “सुरक्षा दक्ष” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) में ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा सजगता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहरा के मुख्य आतिथ्य में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) सभागार में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP ने बोलानी माइंस के स्कूल सौंपे  DAV को

Vansh Bahadur

इस अवसर पर विभाग के ठेका कर्मियों को “सुरक्षा सर्वोत्तम”, “सुरक्षा अनमोल” एवं “सुरक्षा दक्ष” श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों का उद्देश्य सुरक्षित कार्यस्थल के निर्माण, नैतिक कोक उत्पादन और हरित एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में उनके योगदान को मान्यता देना था।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: समर कैंप में फुटबॉलर बनने का दिख रहा जुनून, आदिवासी लड़कियों का हौसला बुलंद

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक (एसईडी) जे तुलसीदासन, महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड एस) एस. रॉयचौधरी, महाप्रबंधक प्रभारी (संचालन) झगर सिंह, विभागीय अनुभाग अधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी एवं एचआर अधिकारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आयरन ओर माइंस राजहरा में समर कैंप शुरू, बच्चों की लगी खेल पाठशाला

कार्यक्रम के दौरान मेसर्स नवीन कुमार, मेसर्स धीरज ट्रेडर्स, मेसर्स एचएससीएल, मेसर्स रोजी एंटरप्राइजेज एवं मेसर्स एम पी कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों को “सुरक्षा सर्वोत्तम” पुरस्कार, मेसर्स जे बी ट्रेडर्स, मेसर्स नवीन कुमार, मेसर्स एम मोहन एवं मेसर्स सरकार एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को “सुरक्षा अनमोल” तथा विभिन्न ठेकेदारों के 33 कर्मचारियों को “सुरक्षा दक्ष” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सीजीएम के मुंह पर बोल दिया-टीए बिल्डिंग-मेंटेनेंस आफिस का चक्कर काट रहे कर्मचारी, कुछ कीजिए

मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहरा ने अपने संबोधन में पुरस्कृत कर्मचारियों के उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षित कार्य संस्कृति की सराहना की और उन्हें बेहतर हाउसकीपिंग तथा कार्यस्थल की सुरक्षा में नवाचार दिखाने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जेल दुर्ग: सजा भुगत रहे बंदी जेल में सीख रहे रोजगार की कला

कार्यक्रम में महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओ एंड सीसीडी) बीसी. मंडल ने सभी विजेताओं का स्वागत किया और पुरस्कार हेतु चयन प्रक्रिया, कार्यक्रम के उद्देश्य तथा “शून्य हानि” संस्कृति को सुदृढ़ करने के विभागीय प्रयासों पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसएल इस्पात भवन में सायरन बजा, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां पहुंची, अफरा-तफरी

इस अवसर पर विजेताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विभागीय ठेका कर्मचारियों आशिम खान, अभिषेक साहू, रामसनई, डेलन प्रसाद तथा बीएसपी कर्मचारियों गगन किशोर, घनश्याम साहू, प्रदीप मेमन एवं सुप्रिया द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ED Works संयंत्र स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता, पढ़िए विजेताओं के नाम

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य महाप्रबंधक सचिवालय के अध्यक्षता में प्रशांत कुमार एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओ एंड सीसीडी) आशुतोष प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट ने यूटिलिटी ज़ोन के कर्मचारियों-अधिकारियों को दिया शिरोमणि अवॉर्ड