महिलाओं को कार चलाना सिखा रहा भिलाई स्टील प्लांट

  • 20 मई 2024 को आयोजित इसके पहले बैच में भी 16 महिलाओं का चयन किया गया था।
  • बीएसपी द्वारा स्टोर पारा, पुरैना की महिलाओं को दिया गया वाहन चालन प्रशिक्षण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel Plant) महिलाओं को कार चलाना सिखा रहा है। स्टोरपारा, पुरैना की महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा, ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) के सहयोग से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को निःशुल्क लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 8 साल का संघर्ष, नेताओं का चक्कर, पीएम मोदी भी नहीं कर सके फैसला, अब चलो मुंबई…

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें उपयुक्त रोजगार के अवसर मिल सकें। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के पूर्व बीएसपी के सीएसआर विभाग ने महिलाओं का साक्षात्कार किया जिसके आधार पर लाभार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। यह वाहन चालन प्रशिक्षण न केवल महिलाओं के जीवन कौशल को उन्नत बनाएगा बल्कि उन्हें रोजगार के विकल्प भी प्रदान करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 89 करोड़ PRP, EPS 95 हायर पेंशन पर मंत्रालय-CPFO जा रहा SEFI

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा, ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) के सहयोग से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों की कुल 50 महिलाओं को अलग-अलग बैचों में 1 महीने के लिए, निःशुल्क लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की योजना के तहत दूसरे बैच का उद्घाटन कार्यक्रम, 11 सितम्बर 2024 को सीएसआर विभाग के सेक्टर 5 ऑफिस में, डीआईजी (सीआईएसएफ) प्रतिभा अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III ने 11 घंटे में 42 वैगन डिस्पैच का बनाया नया रिकॉर्ड

ड्राइविंग प्रशिक्षण के दूसरे बैच के लिए स्टोरपारा की कुल 16 महिलाओं का चयन किया गया। 20 मई 2024 को आयोजित इसके पहले बैच में भी 16 महिलाओं का चयन किया गया था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी महिला उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को चाहिए 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन, EPFO, सीबीटी ट्रस्ट, केंद्र सरकार पर तिलमिलाए