वित्तीय वर्ष 2024-25 में SAIL-BSP के साबरमती वेल्डिंग प्लांट ने रेलवे को भेजा 13 रैक रेल पटरी

  • वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक भेजी गई 13 रेक में जुलाई 2024 में भेजी गई तीन रेक शामिल हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL- Bhilai Steel Plant) के साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) (Flash Butt Welding Plant (FBWP)) से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक भारतीय रेलवे को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल का 13 रेक भेजा जा चुका हैं।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत से कोहराम, पत्नी को मिलेगी एस-1 ग्रेड में नौकरी

वित्त वर्ष 2023-24 में एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती से भारतीय रेलवे (Indian Railway) को लांग रेल के 12 रेक भेजे गए थे। साबरमती प्लांट से 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की पहली रेक नवंबर 2023 में भेजी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.25% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक भेजी गई 13 रेक में जुलाई 2024 में भेजी गई तीन रेक शामिल हैं। तीन रेक 8 जुलाई, 13 जुलाई और 16 जुलाई 2024 को भेजी गई। एफबीडब्ल्यूपी में वेल्डिंग हेतु इनपुट रेल की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल द्वारा 26 मीटर लंबाई में की जा रही है।
साबरमती स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट के उपयोग से भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबी रेल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाने में सेल-बीएसपी को मदद मिली है।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Township से भागो रे दलालों73 मकानों से कब्जेदार खदेड़े गए, किराए पर मत लीजिए BSP का मकान