
- स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने बधाई दी।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो, भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, अलाय स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, कारपोरेट आफिस, सेट रांची, राउरकेला स्टील प्लांट के जीएम को सीजीएम का तोहफा मिल गया है। उम्मीद से कम प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन से वंचित होने वाले महाप्रबंधकों को बड़ा झटका लगा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता
सेल में कुल 55 जीएम को सीजीएम बनाया गया है। साथ ही कइयों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी तरह मेडिकल से 4 एसीएमओ को सीएमओ बनाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड के प्रभारी डाक्टर उदय का प्रमोशन हुआ है। इसी तरह बोकारो के इंद्रानी चौधी, दुर्गापुर के रुपक कुमार गोस्वामी और राउरकेला के डाक्टर प्रतीवा सदांगी को प्रमोशन का गिफ्ट मिला है।
सेल में प्रमोशन पाने वाले सीजीएम को स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, सेफी उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह, बीएसपी ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़