Suchnaji

SAIL CGM Transfer List: सीजीएम भिलाई टाउनशिप सपकाले का बर्नपुर, प्लेट मिल के आरके बिसारे का राउरकेला ट्रांसफर, BSL, ISP, DSP, सेट से इनका भी नाम

SAIL CGM Transfer List: सीजीएम भिलाई टाउनशिप सपकाले का बर्नपुर, प्लेट मिल के आरके बिसारे का राउरकेला ट्रांसफर, BSL, ISP, DSP, सेट से इनका भी नाम
  • बीएसपी प्लेट मिल के वर्तमान सीजीएम आरके बिसारे को राउरकेला स्टील प्लांट के न्यू प्लेट मिल का सीजीएम बनाया गया है।
  • बोकारो स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक बीके बेहरा का ट्रांसफर भिलाई स्टील प्लांट कर दिया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में जीएम से सीजीएम प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद अब ट्रांसफर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। सीजीएम का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। करीब एक दर्जन सीजीएम का दूसरे प्लांट में ट्रांसफर किया गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant), बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant), इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant), राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant), रांची, कोलकाता सेंटर से भी अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: DPS Bhilai LIVE: बीएसपी अधिकारियों-कर्मचारियों और शहर वालों ने घेरा स्कूल, Principal बोले-नहीं हुई घिनौनी हरकत

राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के सीजीएम कोक ओवन एंड कोल केमिकल तुलाराम बेहरा अब भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सीजीएम कोक ओवन होंगे। इसी तरह आरएसपी के सीजीएम न्यू प्लेट मिल एंड एसपीपी कार्तिकेय बेहरा बीएसपी के नए सीजीएम प्लेट मिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: श्रमिकों को अब सिंगल क्लिक पर जारी होगा पैसा, फ्री में ऑनलाइन होगी कोचिंग

बीएसपी प्लेट मिल (BSP Plate Mill) के वर्तमान सीजीएम आरके बिसारे को राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के न्यू प्लेट मिल का सीजीएम बनाया गया है। बीएसपी ईएमडी के सीजीएम राकेश जोशी को राउरकेला स्टील प्लांट के कोक ओवन का सीजीएम का जिम्मा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली कांड पर जागा दुर्ग प्रशासन, दुर्ग-भिलाई के कोचिंग सेंटरों पर छापा

रांची और कोलकाता से इनका ट्रांसफर

दूसरी ओर कोलकाता से सीजीएम फाइनेंस एंड एलएंडए पीसी मिश्रा का ट्रांसफर रांची यूनिट के सीजीएम एफएंडए, आरडीसीआइएस में किया गया है। रांची आरडीसीआइएस एंड इंचार्ज एफएंडए आरके सिन्हा अब सीजीएम एफएंडए, एलएंडए कोलकाता होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली कांड पर जागा दुर्ग प्रशासन, दुर्ग-भिलाई के कोचिंग सेंटरों पर छापा

बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम आ रहे भिलाई

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के सिंटर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक बीके बेहरा का ट्रांसफर भिलाई स्टील प्लांट कर दिया गया है। मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कब्जेदार को नहीं दिया स्टे, हंगामे के बीच भिलाई स्टील प्लांट ने फोर्स लेकर खाली कराया मकान

भिलाई और इस्को बर्नपुर ये आ रहे

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सीजीएम ब्लास्ट फर्नेस सौम्य तोकदार को नई जिम्मेदारी इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस की दी गई है। बीएसपी ओएचपी के सीजीएम एचके पाठक अब सीजीएम यूएसएम आइएसपी होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: देश में कुल शहरी बेघर आबादी 9,38,348, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की जुबानी बेघर लोगों के लिए योजनाएं

वहीं, भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के मुखिया सीजीएम जेवाई सपकाले को आइएसपी विजिलेंस एंड एसीडीओ का सीजीएम बनाया गया है। इस्को बर्नपुर के सीजीएम एमएम अतिरिक्त चार्ज मार्केटिंग पी. सुब्बा राव को सीजीएम मार्केटिंग भिलाई स्टील प्लांट बनाकर भेजा गया है। आइएसपी ब्लास्ट फर्नेस के सीजीएम मनोज कुमार अब बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस के सीजीएम होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर कब्जा: 8 में से अब सिर्फ 4 ही चालू, गेट तोड़कर बना CISF आफिस, CITU ने खोला राज

सेट, रांची, दुर्गापुर से इनका ट्रांसफर

सेट बोकारो के सीजीएम जितेंद्र सलूजा का ट्रांसफर रांची कर दिया गया है। रॉ मटेरियल सेट में नई जिम्मेदारी दी गई है। सीजीएम प्रोजेक्ट-पीएफसी, सीटीई, इलेक्ट्रिकल, पीसीएंडए एंड सीएंडआईटी सेट रांची संजय कुमार का ट्रांसफर सेट रांची के सी,सीएंडसी, बीई, आइपीएसएस में किया गया है।
सेट रांची के सी, सीएंडसी, आईएंडएस एस.चक्रबर्ती को सेट रांची में ही ही आयरन एंड सिंटर, स्टील एंड रोलिंग मिल का सीजीएम बनाया गया है। दुर्गापुर-बर्नपुर सेट के सीलीएम निलेश सिन्हा को सीजीएम प्रोजेक्ट, पीएफसी, सीटीई एंड सीएंडसी सेट रांची बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117