- सेल चेयरमैन का दौरा शुरू होने से पहले ही बीएसएल का सिक्योरिटी डिपार्टमेंट एक्शन में दिखा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश (Chairman Amarendu Prakash) एक दिवसीय बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर पहुंच चुके हैं। शाम 7 बजे रांची पहुंच गए। बुधवार सुबह से वह बीएसएल का दौरा करेंगे।
प्रोजेक्ट और प्रोडक्शन को लेकर मीटिंग करेंगे। बोकारो के कार्यवाहक एवं आरएसपी (RSP) के डीआइसी अतनु भौमिक उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग में शामिल रहेंगे।
सेल चेयरमैन (SAIL Chairman) का दौरा शुरू होने से पहले ही बीएसएल का सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (Security Department of BSL) एक्शन में दिखा। वीआइपी मूवमेंट का फायदा उठाते हुए कब्जेदारों ने रातों रात निर्माण कार्य शुरू कर दिया। कहीं दुकान बनाई गई तो कहीं चहारदीवारी के अंदर निर्माण कार्य तेज कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Tax Regime: सेल कर्मचारी-अधिकारी ध्यान दें, 20 दिसंबर तक SAIL CPRS पोर्टल पर मौका
कब्जेदार इस सोच में थे कि वीआइपी मूवमेंट में सिक्योरिटी डिपार्टमेंट व्यस्त रहेगा। इसका फायदा उठाने का दांव खेला गया, लेकिन यह उल्टा पड़ गया। बीएसएल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने टाउनशिप में तीन स्थानों पर कब्जेदारों पर बड़ी कार्रवाई की। दो निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
सेक्टर-9 के स्ट्रीट 19 के नाले पर ही कब्जेदार ने दुकान बना लिया। नाले पर निर्माण को ध्वस्त करने जब डीजीएम सिक्योरिटी आरएस शेखावत के नेतृत्व में टीम पहुंची तो कब्जेदार ने जमकर हंगामा किया।
हथौड़े का वार दुकान पर चल रहा था, कब्जेदार बार-बार अंदर घुसकर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाता रहा। अंत में बलपूर्वक कब्जेदार को वहां से खदेड़ा गया। इसी तरह विस्थापित चौक सेक्टर-8 में भी एक मटन शॉप बना दिया। इसको भी ध्वस्त किया गया।
वहीं, सेक्टर-12 के आवास संख्या-1112 की चहारदीवारी के अंदर हो रहे निर्माण को ध्वस्त करने टीम पहुंची तो वहां काफी हंगामा किया गया। गेट को अंदर से खोला ही नहीं गया। महिलाओं ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। टीम ने वीडियो रिकॉडिंग की। जल्द ही पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पिछले दिनों पुलिस एकेडमी के पास एक अभियान चलाया था। इसको लेकर अफवाह उड़ाई गई थी कि होम गार्ड सामान उठा ले गए थे। जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
वीडियो रिकॉर्डिंग तक कराई गई थी। कब्जेदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान का असर दिखा। इसकी खीज मिटाने के लिए अफवाह तक उड़ाई गई थी। जल्द ही खटाल संचालकों पर एक्शन होगा।
ये खबर भी पढ़ें : EPF खाता और पेंशन फंड में कितने प्रतिशत जमा होता है पैसा, पढ़िए स्टोरी