SAIL चेयरमैन का पहला आदेश, ईडी वर्क्स बीके तिवारी होंगे BSL के कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के नवागत चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कामकाज शुरू कर दिया है। कार्यभार संभालने के बाद पहला आदेश भी जारी कर दिया है। बोकारो स्टील प्लांट से दिल्ली रवाना होने से पहले ही बीएसएल का कामकाज ईडी वर्क्स बीके तिवारी को सौंप गए हैं। इसका आदेश भी उन्हीं की साइन से बतौर चेयरमैन निकाला गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: EPFO की नोटिस ने बढ़ाया SAIL का टेंशन, तैयार रखिए डाक्यूमेंट

बतौर चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का यह पहला आदेश है। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि (SAIL) बीएसएल के कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) बीरेंद्र कुमार तिवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है। जब तक नए डायरेक्टर की तैनाती का कोई आदेश जारी नहीं होता या तैनाती नहीं होती, तब तक वह ईडी वर्क्स के अलावा डायरेक्टर इंचार्ज का भी कामकाज संभालेंगे। किसी भी निदेशक को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने तक बीके तिवारी ही कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज की भूमिका में रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Durgapur Steel Plant के इस्पात भवन में भीषण आग, पीएफ रिकॉर्ड…