सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के नवागत चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कामकाज शुरू कर दिया है। कार्यभार संभालने के बाद पहला आदेश भी जारी कर दिया है। बोकारो स्टील प्लांट से दिल्ली रवाना होने से पहले ही बीएसएल का कामकाज ईडी वर्क्स बीके तिवारी को सौंप गए हैं। इसका आदेश भी उन्हीं की साइन से बतौर चेयरमैन निकाला गया है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: EPFO की नोटिस ने बढ़ाया SAIL का टेंशन, तैयार रखिए डाक्यूमेंट
बतौर चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का यह पहला आदेश है। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि (SAIL) बीएसएल के कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) बीरेंद्र कुमार तिवारी को अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है। जब तक नए डायरेक्टर की तैनाती का कोई आदेश जारी नहीं होता या तैनाती नहीं होती, तब तक वह ईडी वर्क्स के अलावा डायरेक्टर इंचार्ज का भी कामकाज संभालेंगे। किसी भी निदेशक को अतिरिक्त प्रभार दिए जाने तक बीके तिवारी ही कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज की भूमिका में रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Durgapur Steel Plant के इस्पात भवन में भीषण आग, पीएफ रिकॉर्ड…
माना जा रहा नए डीआइसी की नियुक्ति होने तक सेल प्रबंधन की ओर से राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक या दुर्गापुर स्टील प्लांट के डीआइसी बीपी सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जा सकता है। फिलहाल, इनके बाबत कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ईडी वर्क्स को ही जिम्मेदारी दी गई है। दूसरी ओर, बीएसएल के नए डायरेक्टर इंचार्ज के इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने का आदेश भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो…! अमरेंदु प्रकाश ने डिजिटली संभाला कामकाज, SAIL Chairman का मीटर चालू
नए डीआइसी की रेस में भी बीके तिवारी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। बीएसएल में यह भी चर्चा है कि बीके तिवारी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने के साथ ही वह डीआइसी के कामकाज से भी वाकिफ हो जाएंगे। सबकुछ सही रहा तो अगला डीआइसी बीके तिवारी ही हो सकते हैं। वैसे, सेल के अन्य इकाइयों के ईडी भी डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं।