SAIL CMD और सांसद आमने-सामने, ढुलू महतो ने दो टूक कहा-समस्या नहीं गिनाएं, समाधान की करें बात

SAIL CMD and MP face to face Dhulu Mahato bluntly said- dont count the problems talk about solutions
सांसद की बातों को सुनने के बाद सीएमडी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सेल प्रबंधन गंभीरता से परिणात्मक विचार करेगा।
  • बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों-ठेका मजदूरों और विस्थापितों के मुद्दे पर सीएमडी से चर्चा की गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के सीएमडी अमरेंदु प्रकाश से धनबाद के सांसद ने मुलाकात की। कर्मचारियों की समस्याओं पर आमने-सामने चर्चा की गई।

सांसद ढुलू महतो ने सेल सीएमडी अमरेंद्रु प्रकाश से दिल्ली में मंगलवार को देर शाम मुलाकात की। सेल कर्मचारी और ठेका मजदूरों के मृत्यु पर उनके आश्रित के नियोजन के लिए एक सप्ताह पूर्व में सौंपे गए मांग पत्र पर चर्चा की।

सांसद ने कहा कि सेल कर्मचारी, ठेका मजदूर के सभी तरह के मृत्यु पर उनके आश्रित को नियोजन के मामले पर सेल समस्या और नियम गिनाना बंद करे। समाधान में आ रही अड़चन को दूर करे। और सभी मृतक सेल कर्मचारियों एवं ठेका मजदूरों के आश्रित को नियोजन के लिए एक नियमावली बनाए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज

बीमारग्रस्त मजदूर के बदले उनके आश्रित के नियोजन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाए। ठेका मजदूरों को क्वाटर दिया जाए। ईएसआई से वंचित का इलाज करें। सांसद की बातों को सुनने के बाद सीएमडी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सेल प्रबंधन गंभीरता से परिणात्मक विचार करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव

सांसद ने सभी विस्थापित की मांग, विस्थापित अप्रेंटिस, नगर के व्यवसायी और नगर वासियों के मामले को भी उठाते हुए कहा कि इनके समाधान के लिए रास्ता खोजा जाए। इन्हें अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। जाहिर है कि प्लांट निर्माण के उद्देश्य में इस्पात निर्माण के साथ साथ जनहित भी समाहित है।जनता

मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप और केंद्रीय सचिव जयदीप कुमार आश ने मजदूरों के मरणोपरांत मामले पर त्वरित गति से पहल करने के लिए सांसद का आभार प्रकट किया है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देने वाले डॉ. अजय कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का संभाला पदभार