- बीएसपी प्रबंधन को ठेका श्रमिकों के मांगों पर समय-समय पर ज्ञापन एवं आंदोलन के माध्यम से अवगत कराया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के उत्पादन एवं रखरखाव में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों का प्रतिनिधित्व कर रही स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भी दो दिवसीय हड़ताल में शामिल होगी। अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आईआर विभाग में जाकर महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को ठेका श्रमिकों के लंबित मांगों को लेकर 29 एवं 30 जनवरी को हड़ताल करने की सूचना का पत्र सौंपा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पर बड़ा अपडेट, EPFO-सरकार को घेरने का आया ये प्लान
हड़ताल नोटिस में ठेका श्रमिकों के लंबित मांग 84 महीने से लंबित वेतन समझौता जल्द करने एवं ठेका श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में एडब्ल्यूए समाहित कर न्यूनतम वेतन बनाने की मांग की गई है।
बीएसपी के एचएसएलटी ठेका श्रमिकों (HSLT contract workers) को एस1 ग्रेड में नियमित किया जाए एवं उनका केवाईसी जल्द किया जाए जिससे कि उनको पेंशन चालू हो सके। ठेका श्रमिकों को 21000 रुपए मूल वेतन निर्धारण किया जाए। ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन भत्ता, आवास सुविधा, एवं साइकिल भत्ता दिया जाए।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का 15 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाए। ठेका श्रमिकों को संयंत्र के सभी गेटों से आने जाने की सुविधा प्रदान की जाए।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अफसर की पत्नी के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन खींचने की कोशिश
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक, के प्रतिनिधि मंडल ने मांगों के विषय पर महाप्रबंधक जेएन ठाकुर से चर्चा किया, जिसमें महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि दुर्घटना बीमा एवं स्थानीय मांगों पर कार्य किया जा रहा है। जिसके जल्द परिणाम आएंगे।
अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) को ठेका श्रमिकों के मांगों पर समय-समय पर ज्ञापन एवं आंदोलन के, माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन सेल प्रबंधन अभी तक कोई भी मांगों पर निराकरण नहीं किया गया है।
सेल प्रबंधन जल्द ही इन विषयों पर निर्णय नहीं लेती तो भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ठेका श्रमिक 29 एवं 30 जनवरी को हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी जवाबदारी सेल प्रबंधन की होगी।
प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, प्रबंधक निवेश विजयन, इंटक यूनियन प्रतिनिधि मंडल में सी.पी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, सुरेश कुमार, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू, डीपी खरे उपस्थित थे।