SAIL ISP: इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन संडे को, 8 टीमों में टक्कर

  • इस्को स्टील प्लांट के 3700 कर्मचारियों में से कुल 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। बर्नपुर मिडटाउन क्लब परिसर में आगामी 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 (IEPL Season 1) के आयोजन की घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 8 टीमों की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

बर्नपुर मिडटाउन क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया कि इस्को स्टील प्लांट के 3700 कर्मचारियों में से कुल 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो प्रीमियर लीग ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से 8 टीमों में शामिल हुए हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई से 28 मई तक, प्रतिदिन संध्या 6 बजे से बर्नपुर क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह कल आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य इस्को स्टील प्लांट के कर्मचारियों के बीच छुपी खेल प्रतिभा को एक मंच देना है। इस आयोजन को लेकर शहर के खेल प्रेमियों और कर्मचारियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Shramik Day

प्रतिभागी 8 टीमों के नाम इस प्रकार हैं

Group A:

1. Steel Strikers

2. JR Cyclones

3. RBC Elite XI

4. UP Star

Group B:

1. Singh Daredevils

2. Honest XI

3. Fighters Howk

4. Breakers Worrior

इस कार्यक्रम में क्लब के उपमहासचिव अचिंत्य माझी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव मानस नायक, कमिटी सदस्य राजेश कुमार, मोंटी सिंह, मिथलेश सिंह, राजा कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, शुभम पॉल, राहुल प्रसाद, नितेश कुमार समेत सभी टीम के ऑनर एवं कप्तान मौजूद थे।