SAIL ISP: इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर में मना राष्ट्रीय खेल दिवस 2025, डीआईसी ने दिए गिफ्ट, संडे को साइकिल रैली

SAIL ISP National Sports Day 2025 Celebrated at IISCO Steel Plant Burnpur DIC Gave Gift Cycle Rally on Sunday
  • 31 अगस्त को लोकप्रिय “संडे ऑन साइकिल” रैली के साथ होगा, जो स्पोर्ट्स हाउस कॉम्प्लेक्स से एयरस्ट्रिप तक और वापसी मार्ग पर निकाली जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल आईएसपी बर्नपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 खेल एवं मनोरंजन विभाग द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा फिटनेस, टीम वर्क और खेल भावना को बढ़ावा दिया गया।

तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत ईडी (वित्त एवं लेखा) अरूप मुखर्जी और सीजीएम-प्रभारी (मानव संसाधन) यू.पी. सिंह द्वारा फिटनेस प्रतिज्ञा और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद रिले रेस, रस्साकशी, सीआईएसएफ एवं आईएसपी के बीच वॉलीबॉल मैच, आईएसपी एवं स्थानीय ग्राम टीम के बीच फुटबॉल मैच तथा बच्चों के लिए आईएसपी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: प्रोविडेंट फंड रिफंडेबल लोन और एडवांस की सीमा अब 75 लाख तक, IISCO Steel Plant Burnpur के कर्मचारियों को राहत

मुख्य आकर्षणों में मोहम्मद फहीन द्वारा रिले में 7.05 मिनट का विजयी समय, पार्थ सिंह (अंडर-10) एवं रेहान्त धीरज कोचे (अंडर-16) के शतरंज चैम्पियन बनना, सीआईएसएफ की वॉलीबॉल में जीत तथा आईएसपी फुटबॉल टीम का बार्थोल गाँव पर 3-0 की शानदार जीत शामिल रही।

30 अगस्त को स्पोर्ट्स हाउस कॉम्प्लेक्स में आयोजित समापन समारोह में निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट्स) सूरजित मिश्रा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर प्रसिद्ध खेल हस्तियों तरुण घोष, सिबदास बौरी तथा रितविक दास को फुटबॉल के क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव

समारोह का समापन 31 अगस्त को लोकप्रिय “संडे ऑन साइकिल” रैली के साथ होगा, जो स्पोर्ट्स हाउस कॉम्प्लेक्स से एयरस्ट्रिप तक और वापसी मार्ग पर निकाली जाएगी। इस रैली का उद्देश्य स्वास्थ्य संवर्धन और पर्यावरण-अनुकूल आवागमन को बढ़ावा देना है।

ये खबर भी पढ़ें: Tata Steel: न्यूनतम बोनस 39,004 और अधिकतम 3,92,213 रुपए