- परियोजना को अनुबंध हस्ताक्षर की तिथि से रिकॉर्ड 39 माह की अवधि में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर (आईएसपी) से बड़ी खबर है। निकट भविष्य में विस्तारीकरण परियोजना के अंतर्गत बर्नपुर में स्थापित होने वाले नए कोक ओवेन बैटरी 13 एवं 14 से संबंधित पहला प्रमुख अनुबंध एसएमएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं पॉल वुर्थ इटालिया एसपीए के कंसोर्टियम के साथ समझौते पर साइन किया गया।
परियोजना के अंतर्गत 1.95 एमटीपीए (मिलियन टन पर एनम) की स्टैम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी की स्थापना की जाएगी, जिसमें अत्याधुनिक कोक ड्राई क्वेंचिंग (सी डी क्यू) प्रणाली को वेस्ट हीट बॉयलर के साथ एकीकृत किया जाएगा।
यह व्यवस्था उच्च तापीय दक्षता, धूल उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी, बेहतर कोक गुणवत्ता तथा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी सुनिश्चित करेगी, जिससे सतत इस्पात निर्माण के क्षेत्र में नए मानक स्थापित होंगे।
कोक ओवेन बैटरी #13 एवं #14 के अंतर्गत प्रत्येक 130 टीपीएच क्षमता की दो सिंगल-चैम्बर सी डी क्यू ( कोक ड्राई क्वेंचिंग) इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी, जो वर्तमान में सेल में प्रचलित मल्टी-चैम्बर प्रणालियों की तुलना में अधिक ऊर्जा पुनर्प्राप्ति और पर्यावरणीय प्रदर्शन प्रदान करेंगी।
आईएसपी के 4.08 एमटीपीए (मिलियन टन पर एनम) विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत यह परियोजना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है तथा राष्ट्रीय इस्पात नीति–2017 के अनुरूप वर्ष 2030–31 तक 300 एमटीपीए कच्चा इस्पात उत्पादन क्षमता के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सेल की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करती है। परियोजना को अनुबंध हस्ताक्षर की तिथि से रिकॉर्ड 39 माह की अवधि में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।











