SAIL NEWS: Bokaro Steel Plant को पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में 14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड के लिए चयन

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) को पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड का विजेता घोषित किया गया है। एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड सस्टेनेबल लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उत्कृष्ट पहल करने वाली संस्थाओं को सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन (एक काम देश के नाम की एक इकाई) द्वारा प्रदान किया जाता है।

SAIL बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग ने 30 जून को पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में बीएसएल की ओर से आवेदन दायर किया था। 14 जुलाई 23 को जूरी सदस्यों के सामने नितेश रंजन, एजीएम (पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी) द्वारा प्रस्तुति दी गई और जूरी सदस्यों के प्रश्नों का समाधान जीएम (पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी) एनपी श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

जूरी पर्यावरण संरक्षण के लिए बोकारो स्टील प्लांट की गतिशील पहल और स्टील निर्माण के दौरान कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों से काफी प्रभावित हुई। जूरी सदस्य में पर्यावरण, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। दायर आवेदन और दी गई प्रस्तुति के आधार पर जूरी सदस्यों ने बोकारो स्टील प्लांट को पर्यावरण सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में विजेता घोषित किया। यह पुरस्कार 25 अगस्त 2023 को देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर अवार्ड एंड कॉन्फ्रेंस 2023 के दौरान प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL भूख हड़ताल: बोनस के बाद अब वेज एग्रीमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल में होगा बवाल, DSP, ISP, ASP में ये प्लान

स्टील अपने आप में एक बहुत ही पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद है क्योंकि इसे अपने गुणों को खोए बिना कई बार पुनर्चक्रित किया जा सकता है। बीएसएल ने 2022-23 के दौरान विशिष्ट CO2 उत्सर्जन 2.43 T/TCS, PM उत्सर्जन भार 0.51 Kg/TCS और विशिष्ट जल खपत 3.38 m3/TCS के साथ अब तक का सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबिलिटी पैरामीटर हासिल किया है।

पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान बोकारो स्टील प्लांट के ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में 29.33% की कमी और विशिष्ट अपशिष्ट निर्वहन में 85.09% की कमी आई है। 2022-23 के दौरान ठोस अपशिष्ट उपयोग भी बढ़कर 100% हो गया, जो पूरे सेल में सबसे अधिक है और इसने बोकारो स्टील को अधिक पर्यावरण-अनुकूल बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL पर गंभीर आरोप: झारखंड को ओडिशा से जोड़ने वाली घाटी की सड़क लेगी जान

गिट्टी के रूप में एलडी स्लैग का उपयोग, फ्लाई-ऐश एलडी स्लैग ईंटें, सीमेंट बनाने में स्लैग का उपयोग, स्लैग से पेवर ब्लॉक और अपशिष्ट उत्पादों से पर्यावरण-अनुकूल मिट्टी कंडीशनर सहित कचरे से समृद्धि पैदा करने के लिए अभिनव पहल की गई है। इस उपलब्धि पर ईडी (वर्क्स) बीके तिवारी ने पूरे बीएसएल परिवार को बधाई दी और बोकारो और आसपास के क्षेत्रों के सतत विकास के लिए बोकारो स्टील की प्रतिबद्धता दोहराई।