SAIL NEWS: आवंटित मकान किराए पर देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर Bokaro Steel Plant सख्त, एक्शन की बारी

SAIL NEWS Bokaro Steel Plant Strict on Employees and Officers Who Rent out Allotted Houses, Now Action (1)

कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का उल्लंघन ना करने की सलाह दी गई है। अन्यथा कंपनी कार्रवाई करेगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों पर अब प्रबंधन की सख्त नज़र है। बोकारो स्टील सिटी में बीएसएल के आवासों को किराए पर देने का मामला तूल पकड़ रहा है। आवंटित कंपनी क्वार्टर के दुरुपयोग पर सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कर्मचारियों-अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार कई मामलों में BSL कर्मचारियों द्वारा आवासीय क्वार्टरों को किराए पर दिया गया है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: BSL अधिकारी-कर्मचारी परेशान, BSOA महासचिव अजय पांडेय ने लिखा लेटर-EPFO Ranchi अपनाए Rourkela का फॉर्मूला

यह आवास आवंटन नियमावली (HAR)-2017 के क्लॉज 2(L) (3) का गंभीर उल्लंघन है, जिसके अनुसार किसी व्यक्ति को आवंटित क्वार्टर का सम्पूर्ण या किसी भी हिस्से का उपयोग आवंटक और उनके परिवार के सदस्य के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को बिना प्रबंधन की स्पष्ट लिखित अनुमति के करना कदाचार माना जाएगा एवं इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Tata Steel: न्यूनतम बोनस 39,004 और अधिकतम 3,92,213 रुपए

कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे कंपनी के आवासीय क्वार्टरों के आवंटन और उपयोग से संबंधित नियमों और विनियमों का पालन करें। कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का उल्लंघन ना करने की सलाह दी गई है। अन्यथा कंपनी के मौजूदा नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस सर्कुलर की प्रतिलिपि सभी डीआरओ, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ), मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), महाप्रबंधक (सं. एवं प्रशा.) को भेजी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: RINL के नए डायरेक्टर फाइनेंस होंगे SAIL के विनय कुमार, पढ़ें डिटेल