Suchnaji

SAIL NEWS: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले BSP यनिवर्सल रेल मिल ने रचा कीर्तिमान

SAIL NEWS: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले BSP यनिवर्सल रेल मिल ने रचा कीर्तिमान
  • यूनिवर्सल रेल मिल ने चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल आर260-60ई1 रेल प्रोफाइल में रिकॉर्ड 3,623 टन (428 ब्लूम्स) का उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान हासिल किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के यूनिवर्सल रेल मिल (Universal Rail Mill) (यूआरएम) में दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाती है। दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस (Single Peace) में रोल करने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल की आपूर्ति करती है। यूआरएम ने एक बार फिर से आर 260 ग्रेड और 60 ई 1 प्रोफाइल रेल के दैनिक उत्पादन में नया रिकॉर्ड स्थापित किया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

AD DESCRIPTION

19 सितम्बर 2023 को यूनिवर्सल रेल मिल (Universal Rail Mill) ने चुनौतीपूर्ण प्रोफाइल आर260-60ई1 रेल प्रोफाइल में रिकॉर्ड 3,623 टन (428 ब्लूम्स) का उत्पादन कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन (Daily Production) का कीर्तिमान हासिल किया है। यूआरएम ने 30 जून, 2023 को हासिल 3,521 टन (416 ब्लूम्स) के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकाॅर्ड को पार करते हुए यह कीर्तिमान बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें: SBI से रिटायर भिलाई के लेखक शरद की कहानी पर बनी फिल्म धूम मचा रही ओटीटी पर

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार सहित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन)  तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता और प्लांट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर यूआरएम की टीम को बधाई दी। उन्होंने यूआरएम की समर्पित टीम को पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करते हुए इस वर्ष के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा ऐसे ही और भी नए रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: राउरकेला स्टील प्लांट, स्कूल और संस्थाओं में पूजे गए गणेश जी

इस उपलब्धि पर पूरी मिल बिरादरी को बधाई देते हुए विभागाध्यक्ष व मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता ने कहा कि उत्पादन में उल्लेखनीय उपलब्धि मिल कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं सतत निगरानी और संबंधित विभागों जैसे एसएमएस-3, ट्रैफिक, पीपीसी, आरसीएल, इंस्ट्रुमेंटेशन और इनकॉस के पूर्ण सहयोग से संभव हो पायी है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Breaking : खुर्सीपार मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 30 CCTV खंगालने के बाद कांग्रेसी नेता का भाई गिरफ्तार

यूआरएम, भारतीय रेलवे (Indian Railway) को उच्च गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप रेल का प्रेषण करता है। यूआरएम का लक्ष्य उत्पाद की गुणवत्ता और मात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर 100 प्रतिषत ग्राहक संतुष्टि है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के यूआरएम में निर्मित 260 मीटर लंबे रेल पैनल देश के रेल नेटवर्क के विस्तार एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सिविक सेंटर में राजीव गांधी ने की थी सभा, वहीं बेटी प्रियंका के पड़ेंगे 21 को कदम, डेढ़ लाख महिलाओं से सामना