SAIL NEWS: MGB, पर्क्स, HRA, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर CITU का यलगार, 16 को धरना और 28 जून को प्रदर्शन, RINL भी साथ

  • स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सीटू में अपनी बैठक में संघर्षों की रणनीति तैयार करते हुए लंबित मुद्दों के निराकरण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने 16 जून को एक दिवसीय धरना

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीटू के संगठन सचिव पी वेंकट रघुराम ने कहा कि 78 माह पूरा हो जाने के बाद भी सेल में वेतन समझौता को पूर्ण न होना दुखद है। इसके खिलाफ संघर्ष का ऐलान करते हुए सोमवार को सीटू ने लंबित मुद्दों का निराकरण के लिए संघर्ष में उतरने की अपील के साथ पर्चा वितरित किया। ज्ञात हो कि 13% एमजीबी के साथ 26.5% पर्क्स पर आधे-अधूरे एमओयू के दस्तखत हो जाने के बाद से लेकर अब तक रात्रि पाली भत्ता, एचआरए, पर्क्स का एरियर, ठेका श्रमिकों का वेतन वार्ता सहित बहुत से मुद्दे लंबित है।

16 को धरना देकर एवं 28 जून को प्रदर्शन करेगा सीटू
स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सीटू में अपनी बैठक में संघर्षों की रणनीति तैयार करते हुए लंबित मुद्दों के निराकरण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने 16 जून को एक दिवसीय धरना देने एवं 28 जून को प्रदर्शन करने का ऐलान किया, जिसके तहत सेल के सभी संयंत्रों एवं आरआईएनएल विशाखापत्तनम में एक साथ अभियान शुरू हुआ।

कर्मियों की मांगें पूर्ण करके ही बनेगा सेल नंबर वन
सीटू नेता ने कहा कि सेल के चेयरमैन ने सेल को नंबर 1 में बनाने की बात कही है। नंबर वन की परिभाषा को भी बताया है, जिसमें सेल परिवार अर्थात पूरे अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्य करना है। किंतु इतिहास गवाह है कि मन मार कर निराशाजनक माहौल में किसी भी लड़ाई को नहीं जीता जा सकता। यदि सेल चेयरमैन के परिभाषा के अनुसार सेल को नंबर वन बनाना है तो सबसे पहले कर्मियों के लंबित मांगों को पूर्ण करना होगा, उसके बाद कर्मी ही सेल को हर मायने में नंबर वन की तरफ लेकर जाएंगे।

वेतन समझौता पर अब आर-पार की लड़ाई जरूरी
सीटू नेता ने कहा कि प्रबंधन जानबूझकर लेटलतीफी करके कर्मियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है, क्योंकि 78 माह पूरा हो जाने के बाद भी वेतन समझौता को पूर्ण ना करना एवं दिए जाने वाले वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाओं को तरसा तरसा कर देने का प्रयास करना इनका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसीलिए सभी कर्मी संघर्षों के लिए तैयार हो जाए एक बार आर पार की लड़ाई लड़कर अपने वेतन समझौता को मुकम्मल कामयाबी तक पहुंचाएं। इसके लिए सभी कर्मियों को अपने हिस्से का संघर्ष करने के लिए मैदान में उतरना होगा।

पिछले दिनों चेयरमैन को लिखा था सीटू ने पत्र
ज्ञात हो कि पूर्व चेयर पर्सन मैडम ने पदभार संभालते ही 3 माह में वेतन समझौता को पूर्ण कर लेने का ऐलान किया था। उस घटना को 3 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। स्थिति जस की तस है। इसीलिए सीटू ने उस एलान को याद दिलाते हुए 5 जून को सभी मुख्य महाप्रबंधकों के माध्यम से सेल चेयरमैन को पत्र देकर जल्द से जल्द वेतन समझौता को संपन्न करवाने की अपील की है।