- अब सेल में कहीं भी ऑपरेटर या तकनीशियन जैसे पदनाम नही सुनाई देंगे। ये कर्मचारियों के सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला निर्णय है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के मुद्दों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (DEFI) (Diploma Engineers Federation of Ispat) के प्रतिनिधि मंडल ने सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह और बीएसपी के ईडी पीएंडए (ED P&A BSP) पवन कुमार से मिलकर सभी कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक पदनाम लागू किये जाने को सेल प्रबंधन का सकारात्मक कदम बताया।
फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि अब सेल में कहीं भी ऑपरेटर या तकनीशियन जैसे पदनाम नही सुनाई देंगे। ये कर्मचारियों के सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला निर्णय है।
साथ ही डेफी अध्यक्ष नरेंद्र दास ने डायरेक्टर पर्सनल से निवेदन किया कि इस पदनाम के बावजूद भी डिप्लोमा इंजीनियर (Diploma Emgineer) को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। इसीलिए डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए जूनियर इंजीनियर पदनाम को S9 ग्रेड से नीचे लाया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : Pre Engineering, Pre Medical Examinations की तैयारी के लिए 1 जुलाई तक करें आवेदन
उन्होंने यह भी कहा कि सेल में पहले डिप्लोमा इंजीनियर (Diploma Emgineer) S6 ग्रेड में जॉइन करते थे, जो कि अब S3 ग्रेड में जॉइन करते हैं। उसके बाद भी E-0 एग्जाम की पात्रता के लिए बहुत लंबा समय लग जाता है। इसलिए कॅरियर ग्रोथ को देखते हुए डिप्लोमा इंजीनियर (Diploma Emgineer) को S-6 ग्रेड से E-0 परीक्षा की पात्रता दी जाए। इसके साथ ही E-0 परीक्षा में डिप्लोमा इंजिनियर को अनुभव के नंबर ज्वाइनिंग डेट से दिया जाए।
सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह ने डिप्लोमा इंजीनियर (Diploma Emgineer) की बातों को सुनकर इन मुद्दों को गंभीरता से लेने की बात कही। डिप्लोमा इंजीनियर्स प्रतिनिधि के रूप में सेल के सभी यूनिटों के डिप्लोमा इंजीनियर के प्रतिनिधि शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ज्ञान-उत्सव 2024 L&D कॉन्क्लेव में BSP अधिकारियों ने जीते पुरस्कार