- कर्मचारियों द्वारा लिए गए छुट्टी को भरने के लिए भी परेशानी हो रही है,क्योंकि छुट्टी भरने का मॉड्यूल अभी तक अपडेट नहीं है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) में 1 जुलाई से बायोमेट्रिक (Biometric) अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है। लेकिन, इसकी खामियों ने टेंशन बढ़ा दिया है। बायोमेट्रिक के संदर्भ में सीटू नेता लगातार कर्मियों की परेशानी से रूबरू हो रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि जब फेस रीडिंग रजिस्ट्रेशन (Face Reading Registration) के समय सभी से उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर (Mobile Number register) कर लिया गया था। सभी के पर्सनल फाइल में भी मोबाइल नंबर दर्ज है, तो जैसे ही फेस रीडिंग किया जाता है, वैसे ही मैसेज मोबाइल पर आना चाहिए, क्योंकि कोई भी कर्मचारी प्रूफ के रूप में पूरे माह ड्यूटी आने जाने के समय का रिकॉर्ड नहीं रख सके।
क्या मजबूरी थी आनन फानन में बायोमेट्रिक सिस्टम चालू करने की
महासचिव जेपी त्रिवेदी ने कहा-चर्चा के दौरान कर्मियों ने सीटू नेता से कहा कि इतने आनन फानन में बायोमेट्रिक शुरू करने की जल्दबाजी क्यों की गई। प्रबंधन नए सिस्टम के सही तरीके से कार्य करने तक पुराने तरीके से अटेंडेस भेज सकता था और ऐसा ही करना चाहिए था। प्रबंधन इतना ज्यादा अड़ियल हो गया कि 1 जुलाई को प्रथम पाली से ही ई-डीपीआर खुलना बंद कर दिया।
यूनियन का दावा-मानसिक रूप से परेशान है संयंत्र के कर्मी
यूनियन का दावा है कि अभी अनुपस्थित होने पर रिमार्क करने बोला जा रहा है, उसके बाद सेक्शन हेड द्वारा सही किए जाने के बाद भी attendance सही नहीं हो रहा है। कलर अभी भी सिंगल पंच और रेड है। अभी कई कर्मियों को दोनों समय फेस रीडिंग के बाद भी सिंगल पंच दिख रहा है, जिससे कर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं।
बंद हो गया ड्यूटी आने वालों का मैन्युअल रिकॉर्ड रखना
सीटू नेता ने कहा कि पहले ई-डीपीआर के समय अधिकांश विभागों में ड्यूटी में आए कर्मियों का नाम दर्ज किया जाता था। बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के बाद से लगभग अधिकांश विभागों में यह व्यवस्था बंद हो गई है।
महीने का आखिरी सप्ताह है और इसी उपस्थिति के अनुसार आने वाले माह का वेतन बनना है। यदि मशीन सही नहीं हुआ तो आने वाले माह उस पर दिखाए जा रहे अनुपस्थित दिनों के हिसाब से उनके वेतन में कटौती हो जाएगी। और फिर इस अनुपस्थित दिनों के साथ ही कटे हुए वेतन के लिए वित्त विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा।
छुट्टी भरने का भी नहीं खुल रहा है ऑप्शन
कर्मचारियों द्वारा लिए गए छुट्टी को भरने के लिए भी परेशानी हो रही है,क्योंकि छुट्टी भरने का मॉड्यूल अभी तक अपडेट नहीं हुआ है। अधिकारियों से इस संदर्भ में पूछने पर इंतजार करने के लिए कह रहे हैं। कर्मचारी हताश और परेशान हैं। कभी भी संयंत्र में स्थिति बिगड़ सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में 25 और भिलाई स्टील प्लांट में 10 अधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी, खाई कसम…