SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में डेली रिवॉर्ड स्कीम पर होने वाला है कुछ बड़ा फैसला

  • विगत कुछ वर्षों से डेली रिवॉर्ड स्कीम बंद कर दिए जाने से कर्मचारियों को हर माह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी वर्क्स से मिला। कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) अंजनी कुमार से मुलाकात कर स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए।

 ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर, 6 अधिकारी और 68 कर्मचारियों की विदाई

जिससे कर्मचारियों को सीधे तौर पर कुछ आर्थिक लाभ मिल सके। इस दिशा में प्रबंधन को पहल करने की बात कही। यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि पूर्व में भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों के पे पॉकेट को बढ़ाने के लिए डेली रिवॉर्ड स्कीम चालू की गई थी, जिसके तहत हर कर्मचारी को प्रतिमाह हजारों रुपए का अतिरिक्त लाभ मिल जाता था।

ये खबर भी पढ़ें : IAS प्रशिक्षणार्थियों का ग्रुप पहुंचा Bhilai Steel Plant, नजरों के सामने देखा सबकुछ

लेकिन विगत कुछ वर्षों से डेली रिवॉर्ड स्कीम बंद कर दिए जाने से कर्मचारियों को हर माह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी प्रबंधन के साथ वार्ता में डेली रिवॉर्ड स्कीम चालू करने के बारे में बीएसपी वर्कर्स यूनियन की तरफ से चर्चा की जाती रही है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: डिमांड लेटर का पेमेंट ऐसे करें, ईपीएफओ ने ये भी कहा…

और आज की मुलाकात में भी कार्यपालक निदेशक (संकार्य) से डेली रिवार्ड स्कीम जल्द शुरू करने की बात प्रमुखता से रखी गई, जिस पर ईडी (वर्क्स) द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही कर्मचारियों के पे पॉकेट बढ़ाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन रिवॉर्ड स्कीम चालू करने की दिशा में प्रयास करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, मजदूर की टूटी हड्‌डी

उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बहुत सजग है और विभिन्न प्रकार के लगातार सुरक्षा प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं, जिसमें बीएसपी कर्मचारियों के साथ साथ ठेका श्रमिकों को भी शामिल किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: IISCO Officers Association की ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी, ISP अधिकारियों को सीधा लाभ

अपेक्स लेवल सेफ्टी कमेटी की बैठक हर माह हो

मुलाकात के दौरान यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता द्वारा प्रबंधन से हर माह अपेक्स लेवल सेफ्टी कमेटी की बैठक बुलाई जाने की बात को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि उच्च प्रबंधन के साथ सुरक्षा बैठक होते रहने से संयंत्र के अंदर में एक सुरक्षित माहौल पैदा होता है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन: EPFO अब भेज रहा डिमांड लेटर, SAIL BSP में खुशी, 9000 फाइल सुधरी

साथ ही असुरक्षित जगह को पहचान कर संभावित दुर्घटनाओं को दूर करने का भी बल मिलता है। दुर्घटनाओं में लगातार कमी आती है। उज्ज्वल दत्ता ने ठेका श्रमिकों का 10 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा कराए जाने के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : रेलवे के साबरमती वेल्डिंग प्लांट में SAIL BSP ने फिर किया कमाल, यह है ताज़ा खबर

निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में मिलेगी राहत

इस अवसर पर यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने कहा कि संयंत्र में कर्मचारियों के लिए डेली रिवॉर्ड स्कीम चालू होने से एक ओर जहां कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा। वहीं, प्लांट के उत्पादन एवं उत्पादकता में भी बढ़ोत्तरी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalite Attack: शहीद जवानों को आखिरी सलामी देने पहुंचे सीएम, पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना

उन्होंने कहा कि रिवॉर्ड स्कीम के तहत कर्मचारियों को मिलने वाली राशि में एक समानता होनी चाहिए, क्योंकि निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी कर्मचारियों का मिला जुला सामूहिक समुचित प्रयास होता है। और इसी वजह से कोई भी निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : ताजा खबर: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए न होने पर अब भूख हड़ताल होने जा रही शुरू

ईडी वर्क्स के साथ मीटिंग में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी डीलेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, संदीप सिंह एवं सचिव मनोज डढ़सेना आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP लीज़धारकों के आवास रजिस्ट्रेशन की रफ्तार हो रही सुस्त, उठे सवाल