- चीफ जनरल मैनेजर (विजिलेंस) एवं एसीवीओ बोकारो स्टील प्लांट गणेश झा को स्थानांतरित कर कॉरपोरेट ऑफिस भेजा गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो/दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए प्रबंधन ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। 2 चीफ जनरल मैनेजर-सीजीएम और एक जीएम का ट्रांसफर किया गया है। कॉरपोरेट ऑफिस नई दिल्ली से जारी आदेश के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से किए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, चीफ जनरल मैनेजर (विजिलेंस) एवं एसीवीओ बोकारो स्टील प्लांट ज्ञानेश झा को स्थानांतरित कर कॉरपोरेट ऑफिस नई दिल्ली में चीफ जनरल मैनेजर इंचार्ज (विजिलेंस) के पद पर पदस्थ किया गया है।
इसी तरह चीफ जनरल मैनेजर (एसपीयू) दुर्गापुर स्टील प्लांट एस. के. त्रिपाठी को बोकारो स्टील प्लांट में चीफ जनरल मैनेजर (विजिलेंस) एवं एसीवीओ के रूप में पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा जनरल मैनेजर (सीआरएम-I एवं II) बोकारो स्टील प्लांट सुप्रीत वेणुगोपाल को स्थानांतरित कर सेलम स्टील प्लांट में जनरल मैनेजर (विजिलेंस) एवं एसीवीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तीनों अधिकारियों की वर्तमान पदस्थापना से रिलीविंग, कार्मिक एवं स्थापना से जुड़े पूर्व जारी पत्र के प्रावधानों के अनुसार होगी।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि सभी आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किए गए हैं। सेल प्रबंधन के इस फैसले को संगठनात्मक मजबूती और विजिलेंस तंत्र को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।











