Suchnaji

SAIL News: सम्मानजनक पदनाम संग पैसा और सुपरवाइजरी कैडर से चाहिए अधिकार, एचडी कुमार स्वामी का खटखटाया दरवाजा

SAIL News: सम्मानजनक पदनाम संग पैसा और सुपरवाइजरी कैडर से चाहिए अधिकार, एचडी कुमार स्वामी का खटखटाया दरवाजा
  • बीएकेएस ने इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी को भेजा पत्र।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के जूनियर इंजीनियर (junior Engineer) आदि पदनाम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भिलाई में सीटू ने सवाल उठाया। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने प्रबंधन को घेर लिया है। इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी को पत्र लिखकर सेल में सुपरवाइजरी कैडर का सृजन करने की मांग की है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि सेल महारत्न स्टेटस का अनुसार सेल गैर कार्यपालक कर्मियों का पदनाम, कलस्टर की संख्या बढ़ाना, पदोन्नती नीति, स्टैगेनेशन इंक्रीमेंट, युनियनाईज्ड सुपरवाईजर पद सृजित कर सेल को वास्तविक तौर पर ग्रेट प्लेस ऑफ द वर्क बनाने का प्रयास करें। कुछ दिन पहले सेल प्रबंधन ने एक विवादास्पद पदनाम लागू किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

वह पदनाम ऐसा है कि डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता पर नियुक्त 8-10 प्रतिशत कर्मचारी ही नौकरी के अंतिम काल में “जूनियर इंजीनियर” पदनाम हासिल कर पाएंगे। शुरू में इंजीनियिरिंग एसोसिएट जैसा बेतुका पदनाम धारण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

वहीं, कई ग्रेड को एक ही कलस्टर में शामिल करने से कर्मियो में कार्यक्षेत्र का बँटवारा नहीं किया जा रहा है। उसके लिए यूनियन ने कलस्टर की संख्या बढ़ाने का माँग किया है। साथ ही प्रत्येक कलस्टर का स्पष्ट कार्यक्षेत्र भी बनाने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

ए, बी, सी, डी, ई कलस्टर तक कर्मियो के ग्रेड की बात

बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro STeel Plant) में अभी 4 कलस्टर समूहों कर्मियों को बांटा गया है। जिसको बढ़ाकर कलस्टर ए, बी, सी, डी, ई कलस्टर तक कर्मियो का ग्रेड को वर्गीकृत करने का माँग यूनियन ने किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

वहीं, S11 ग्रेड में वर्षों से अटके वरिष्ठ कर्मियों को पदोन्नती का लाभ देने के लिए चार वर्ष में एक स्टैगेनेशन इंक्रीमेंट का भुगतान करने की भी माँग यूनियन ने अपने पत्र में किया है। यूनियन ने पत्र की प्रतिलिति इस्पात राज्य मंत्री तथा मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) को भी भेजी है।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

अतुल श्रीवास्तव के समय बना पदनाम बैक डोर से लागू…

पूर्व डायरेक्टर पर्सनल स्वर्गीय अतुल श्रीवास्तव के समय बनाए गए पदनाम को अभी के समय बैक डोर से लागू किया जा रहा है। एनजेसीएस यूनियनें और उसके नेता पुरी तरह प्रबंधन परस्त हो गए हैं। हमें सम्मानजनक पदनाम के साथ पैसा और कार्यक्षेत्र में अधिकार (सुपरवाइजरी कैडर) भी चाहिए।
हरिओम, अध्यक्ष , बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117